जांजगीर | जिले के नवागढ़ थानांतर्गत एक सिरफिरे पहले तो युवती को पत्थर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया और जब उससे भी दिल नहीं भरा तो शव पर केरोसिन उड़ेलकर आग लगा दी | दिलदहला देने वाली ये घटना जांजगीर चांपा के नावागढ़ थाना क्षेत्र की है । नवागढ़ पुलिस उस वक्त हैरान रह गई जब एक युवक ने थाने में खुद का सरेंडर कर महिला की हत्या की पूरी बात बताई । आरोपी ने युवक ने बताया कि युवती की हत्या करने के बाद शव को पेट्रोल डालकर जला दिया। युवक की ऐसी बातों को सुनकर पुलिसवालों के होश ही उड़ गए । इसके बाद युवक के बताए हुए पते पर पहुंचकर पुलिस ने शव को बरामद कर लिया । पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया ।
मृतक का नाम सुनीता कुशवाहा है, जो कि सूरजपुर की रहने वाली है, लेकिन पिछले कुछ सालों से बिलासपुर में रहकर पढ़ाई और काम कर रही थी । बताया जाता है कि बिलासपुर में पढ़ाई के दौरान जमील खान नाम के युवक के साथ दोस्ती हुई और दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई | इसके बाद जमील शादी का झांसा देकर उसके साथ रहने लगा, इसी बीच चुपके से जमील खान ने दूसरी लड़की के साथ शादी भी रचा ली । जब इसकी जानकारी उनके प्रेमिका सुनीता को लगी तो वो जमील पर बिफर गए और शादी का झांसा देकर यौन शोषण व रेप का आरोप लगाकर प्रेमिका सुनीता ने अपने प्रेमी जमील पर FIR दर्ज करा दिया ।
नाराज सुनीता ने कई बार जमील के घर जाकर मुझे रखों कहकर खुब
हंगामा भी की थी । आज भी इसी बात को लेकर सुनीता का जमील के बड़े भाई अनवर से
भी विवाद शुरू हो गया । विवाद के दौरान गुस्से में आकर अनवर ने सुनीता के
सर पर जोरदार पत्थर से हमला कर दिया । पत्थर के वार से सुनीता की मौके पर ही
मौत हो गयी । इसके बाद आरोपी अनवर ने आरती के शव पर मिटटी तेल डालकर आग लगा
दिया और घटना की जानकारी खुद थाने जाकर पुलिस को दी ।
