छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में मामूली विवाद में क़त्ल, दो सगे भाइयों ने अपने दोस्त की गला रेतकर की हत्या, एक गिरफ्तार, एक फरार

0
11

रायगढ़ वेब डेस्क / रायगढ़ शहर से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यह दो भाइयों ने मामूली विवाद पर एक युवक की हत्या कर दी। घटना चक्रधर नगर क्षेत्र के प्राची बिहार की है। घटना की सूचना मिलने पर सीएसपी एवं चक्रधर नगर थाना स्टॉफ ने मौके का जायजा लिया | प्राची बिहार में हत्या की घटना के बाद सनसनी फैल गई । मौका ए वारदात से भागने की फ़िराक में जुटे एक आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा |

इस मामले में चक्रधर नगर थाना प्रभारी विवेक पाटले से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी आशिक़ चौहान और मंगल चौहान दोनों भाई हैं। दोनों भाई मृतक कृष्णा सिदार के घर गए थे। जहां विवाद होने पर दोनों ने तैश में आकर कृष्णा की हत्या कर दी। उसकी हत्या गला रेतकर की गई है। पुलिस के मुताबिक आरोपी में से एक मंगल चौहान दिव्यांग है। वह भी पुलिस की हिरासत में है, जबकि उसका भाई आशीष चौहान अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि मृतक कृष्णा सिदार उग्र स्वभाव का था। चक्रधर नगर थाना में उसके खिलाफ कई मामले भी दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होंगे।