Murder in Love Affairs: गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड को दी मौत की सजा , फोन कर बुलाया फिर…..

0
21

सीवान: पेड़ पर लटके एक शव को देखकर लोग हैरत में पड़ गए | करीब से देखने पर युवक की शिनाख्ती कर लोगो ने उसे उसे एक युवती का प्रेमी बताया | पुलिस ने शव उतारा , युवक के शरीर पर कई हिस्सों में चोट के निशान देखकर पुलिस को हैरानी हुई | पुलिस को संदेह था कि मामला प्रेम प्रसंग का है | मामले की जांच की जा रही थी कि कातिल का नाम सुनकर उसके पैरो तले जमीन खिसक गई | पता पड़ा कि प्रेमिका ने फोन कर अपने प्रेमी को परिवार वालों से मिलने के बुलाया और उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई |

घटना सीवान जिले के जीरादेई थाना क्षेत्र के कनघट्टी गांव की है | मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है| हत्या करने के बाद गांव के ही एक पेड़ पर युवक के शव को फंदे से लटका दिया गया ताकि ये आत्महत्या का मामला लगे | युवक के शरीर पर कई हिस्सों में चोट के निशान हैं | युवक बीती रात प्रेमिका से मिलने के लिए पहुंचा था | 

बताया जाता है कि चंदन कोलकाता में रहकर क्रेन चलाता था | वह गांव की ही एक लड़की से प्यार करता था | कहा जा रहा है कि चंदन लगातार उससे फोन पर शादी करने की बात करता था |दीपावली को लेकर वो घर आ रहा था | वो घर नहीं जाकर सीधे अपनी प्रेमिका के घर मिलने चला गया | यहां प्रेमिका के घर हुई घटना के बाद उसे गांव के एक सुनसान इलाके में पेड़ से लटका दिया गया | रात में शौच करने गए लोगों ने युवक को लटकते देख इसकी जानकारी उसके परिजनों को दी जिसके बाद हड़कंप मच गया | 

उधर युवक की मौत को लेकर उसके पिता शिव चंद यादव ने अपने बेटे की हत्या कर पेड़ से लटकाने का आरोप लगाया है|  पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है | इस मामले में जीरादेई थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है | मृतक के शरीर पर कई भाग में चोट के निशान मिले हैं | साथ ही प्रेम प्रसंग की बात भी सामने आ रही है,अभी मामले की जांच हो रही है |