मर्डर : मामूली घरेलू झगड़े में कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता की ले ली जान ,  पत्थर से सिर पर वार कर उतारा मौत के घाट , आरोपी पुत्र फरार

0
10

रिपोर्टर – विनोद चावला 

धमतरी / छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक बार फिर एक घटना ने रिश्तो को शर्मसार कर दिया है | यहां नगरी थाना क्षेत्र के खरखा गांव में  रहने वाले एक पुत्र ने अपने पिता के सिर पर पत्थर से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया| घटना के बाद से आरोपी फरार है , जिसे नगरी पुलिस तलाश कर रही है | 

बता दें कि बीती रात नगरी थाना क्षेत्र के  गांव खरखा के रहने वाले सदा राम सोरी 19 वर्षीय पुत्र  घरेलू विवाद के चलते अपने पिता 55 वर्षीय सुलाल सोरी के सर में  पत्थर से  मारकर जान ले ली | घटना को अंजाम देने के बाद पुत्र घर से फरार हो गया है | घटना की जानकारी परिजनों ने नगरी थाने आकर दी | इसके बाद नगरी थाना पुलिस घटना स्थल पहुच कर शव का पांचनामा कर आरोपी पुत्र की तलाश में जुटी हुई है |