अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म में होगी ‘मुन्ना-सर्किट’ की एंट्री? लगाएंगे कॉमेडी का तड़का, जानें कैसा होगा रोल?

0
15

नई दिल्ली : अक्षय कुमार इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से फ्लॉप हो चुके हैं. बीते कुछ सालों में एक के बाद एक एक्टर की सभी फिल्में बॉक्स-ऑफिस पर ढेर हो चुकी हैं. ऐसे में अब अपने डूबते करियर को बचाने के लिए अक्षय कुमार अपनी सुपरहिट फिल्मों के सीक्वल का सहारा लेने वाले हैं. खिलाड़ी कुमार जल्द ही ‘हेरा फेरी 3’ और ‘आवारा पागल दीवाना 2’ में नजर आने वाले हैं. पिछले कुछ समय से ‘आवारा पागल दीवाना’ का सीक्वल सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है.

2002 में रिलीज हुई इस एक्शन-कॉमेडी फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. इस मल्टीस्टारर फिल्म में भरपूर एक्शन के साथ-साथ जॉनी लीवर और परेश रावल जैसे दिग्गजों की जबरदस्त कॉमेडी भी देखने को मिली थी. अब ‘आवारा पागल दीवाना 2’ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म में ‘मुन्नाभाई और सर्किट’ की जोड़ी की एंट्री हो सकती है.

अहम किरदारों में दिखेंगे मुन्ना- सर्किट-
जी हां, अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘आवारा पागल दीवाना 2’ में मुन्ना और सर्किट यानी कि संजय दत्त और अरशद वारसी भी अहम रोल में नजर आ सकते हैं. इस फिल्म में संजय दत्त और अरशद वारसी के अलावा सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार, परेश रावल और जॉनी लीवर भी अहम किरदारों में नजर आएंगे.

बड़े बजट की फिल्म होगी ‘आवारा पागल दीवाना 2’-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म मेकर्स ‘आवारा पागल दीवाना 2’ को मल्टीस्टारर एक्शन-कॉमेडी फिल्म बनाना चाहते हैं. ये फिल्म कई मायनों में एक बड़ी फिल्म होने वाली है. बड़ी और दिग्गज स्टार कास्ट के साथ ही फिल्म का बजट भी बहुत ज्यादा होगा. आने वाले 2 महीनों में फिल्म की स्टार कास्ट में और भी कई नाम जुड़ सकते हैं.

फिल्म की स्क्रिप्ट पर हो रहा है काम-
फिलहाल, ‘आवारा पागल दीवाना 2’ प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है. फिल्म के डायरेक्टर अहमद खान और प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. इसी बीच, फिल्म की क्रू को भी फाइनल किया जा रहा है.