कैदियों की खबर लेने पालिका अध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू पहूंचे उप जेल, कोरोना मरीज निकलने के बाद जेल को सेनेटाइज करने के निर्देश के साथ किया निरीक्षण

0
8

रिपोर्टर_रफीक खांन

सुकमा /उप जेल का नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू ने औचक निरीक्षण किया और वहाँ की व्यवस्था का जायजा लिया इस दौरान कैदियों से भी बातचीत की । और जेल प्रशासन से व्यवस्था को दुरुस्त करने को कहा ।

मंगलवार को नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू ने उपजेल का निरीक्षण किया। जहां उप जेल का जायजा लिया और कैदियों से चर्चा की । उप जेल में खाने-पीने की व्यवस्था व बेरक का निरीक्षण किया । इस दौरान जेल प्रशासन को व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही। वही कोरोना मरीज निकलने के बाद जेल को सेनेटाइज करने के लिए नगर पालिका से कर्मचारी भेजने की बात कही । इस दौरान मनोज चौरसिया, शेख गुलाम, लवी सुना, विक्की खत्री मौजूद रहे ।