संवाददाता: नईम खान
मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में लगातार 6 वर्षो से कार्य कर रहे युवाओ की एक संस्था जिले में आज नेशनल लेवल डांस का आयोजन कर रही है। दरअसल आज डेफोडिल्स युथ एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा अलग-अलग राज्यों में ऑडिशन लेकर चयनित प्रतिभागियों का सेमी फिनाले होना हैं|
बता दें की सेमी फ़ाइनल आज 21 फरवरी को समुदायिक भवन पुराना बस स्टैंड मुंगेली में सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ किया गया, जिसमें छ.ग. के अलावा 9 अन्य प्रदेशो के लगभग 1000 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए थे| सेमी फिनाले के बाद आज 22 फरवरी को नेशनल लेवल डांस चैंपियनशिप 2022 का ग्रैंड फिनाले शहर के हृदय आगर खेल परिसर में देखने को मिलेगा।
जिले में आज पहली बार नेशनल लेवल डांस प्रतियोगिता आयोजित किया जा रहा है। जिसमें देश भर से चयनित हुए लगभग 100 से अधिक प्रतिभागी मंच में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। कार्यक्रम के प्रारंभ में छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध गायक दिलीप षड़ंगी अपने मधुर स्वर में प्रस्तुति देंगे|
आयोजन का प्रथम पुरस्कार 51000 रूपए नगद व शील्ड गुरु हेमेन्द्र गोस्वामी अध्यक्ष न.पा.प.मुंगेली के द्वारा, द्वितीय पुरस्कार 31000 रुपए नगद व शील्ड विक्की गहलोत चिराग हार्ड वेयर व तृतीय पुरस्कार 21000 रुपए नगद व शील्ड भवानी साव रामलाल साव धर्मादा ट्रस्ट मुंगेली की तरफ से प्रदान किया जाएगा । इस आयोजन को सफल बनाने में ग्रुप के संरक्षक जयप्रकाश मिश्रा, और इस ग्रुप के युवा उत्कर्ष पाठक, स्वप्निल वर्मा, राहुल मल्लाह, प्रियांशु परिहार, यश गुप्ता, सानिध्य वर्मा, राहुल यादव, रवि साहू व अन्य सदस्य जुटे हुए हैं।