मुंबई की टीम हुई मजबूत, ये घातक खिलाड़ी लौटा वापस रोहित शर्मा ने ली चैन की सांस

0
8

आईपीएल 2022 में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली इस टीम को पहले ही मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच के बाद कयास लगाए जाने लगे कि मुंबई की टीम लगातार दूसरे साल खिताबी रेस से बाहर रहेगी. लेकिन मुंबई की टीम उन टीमों में से नहीं है जो आराम से हार मान लेती है. एक मैच में हार झेलते ही मुंबई ने अपनी टीम में एक घातक बल्लेबाज की वापसी करा दी है.

ये खतरनाक बल्लेबाज बनेगा रोहित का नया ओपनिंग पार्टनर, मुंबई की टीम में  अचानक हुई एंट्री | This dangerous batsman will become Rohit's new opening  partner, sudden entry in Mumbai team

मुंबई में इस खतरनाक बल्लेबाज की वापसी

भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अपनी उंगली की चोट से उबरने के बाद राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच से पहले गुरुवार को अपनी टीम मुंबई इंडियन्स से जुड़ गए हैं.  पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को कहा कि सूर्यकुमार ने अपना क्वारंटाइन पूरा कर लिया है और टीम से जुड़ गए हैं. पिछले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान उंगली में चोट लगने के बाद वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में पुनर्वास के दौर से गुजर रहे थे. वह 27 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के लिए सीजन के शुरुआती आईपीएल मैच में नहीं खेल पाए थे.

रोहित ने भी ली राहत की सांस

फ्रेंचाइजी से जारी बयान के मुताबिक, ‘सूर्यकुमार यादव अपने अनिवार्य क्वारंटाइन से बाहर आ गए हैं. उन्होंने टीम के अपने साथी कीरोन पोलार्ड, ईशान किशन और जसप्रीत बुमराह के साथ सत्र में हिस्सा लिया था. उनकी मौजूदगी से टीम उत्साहित है.’ मुंबई को 27 मार्च को दिल्ली ने चार विकेट से हराया था. टीम 178 रन के स्कोर का बचाव करने में विफल रही थी. दिल्ली ने अक्षर पटेल और ललित यादव के बीच सातवें विकेट के लिए अटूट 75 रन की साझेदारी के दम पर मैच को 18.2 ओवर में जीत लिया था.

IPL 2022: Rohit Sharma Promises Fans to Give it All

सबसे सफल कप्तान हैं रोहित

आईपीएल में अबतक सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा को ही माना जाता है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम संयोजन, सपोर्ट स्टाफ से लेकर मैनेजमेंट और बेंच स्ट्रेंथ तक चैंपियन मोड में नजर आती है. अब तक मुंबई की टीम ने 5 बार खिताब जीता है. मुंबई ने 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में खिताब अपने नाम किया है. इसके बाद सीएसके का नाम आता है, जिन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 4 बार आईपीएल की ट्रॉफी उठाई है.