
उत्तर भारत में जहां फिलहाल बारिश का दौर थम चुका है, वहीं महाराष्ट्र में एक बार फिर से भारी बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। मायानगरी मुंबई में भी झमाझम बारिश हो रही है, जिसके चलते कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है।
लगातार हो रही बारिश के कारण मुंबई की सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया है। नतीजतन, ट्रैफिक जाम और वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। ऑफिस जाने वाले लोगों और रोजमर्रा के सफर करने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम विभाग ने भी मुंबई और आसपास के इलाकों में अगले 24 घंटे तक तेज बारिश की संभावना जताई है। प्रशासन ने लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।