MI vs PBKS: आज वानखेड़े में मुंबई-पंजाब की भिड़ंत, यहां टॉस और स्पिनर्स की भूमिका अहम; ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11

0
15

MI vs PBKS Pitch Report: IPL में आज (22 अप्रैल) के दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स की भिड़ंत होगी. यह मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा. मुंबई इंडियंस के होम ग्राउंड ‘वानखेड़े’ में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. इस मैदान पर चेज़ करने वाली टीम का सक्सेस रेट ज्यादा है. ऐसे में टॉस की भूमिका अहम होगी. यहां की पिच पर स्पिनर्स को भी अच्छी मदद मिलेगी.

IPL 2021 से लेकर अब तक वानखेड़े में रात के वक्त कुल 32 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें 22 मैचों में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है. यहां रात के समय में औस बड़ा फैक्टर होती है जो दूसरी पारी में गेंदबाजों के लिए मुश्किलें पैदा करती है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम यहां चेज़ करना ही पसंद करती है.

IPL 2023 में यहां हुए मुकाबलों का विश्लेषण करें तो पाते हैं कि आज के मैच में इस मैदान पर स्पिन बॉलर्स हावी रहेंगे. दरअसल, इस सीजन में यहां हुए मैचों में तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिनर्स ने बेहतर प्रदर्शन किया है. स्पिनर्स ने जहां 7.64 की इकोनॉमी रेट के साथ गेंदबाजी की और 13 विकेट लिए हैं. वहीं, तेज गेंदबाजों ने 10.17 की इकोनॉमी से बॉलिंग करते हुए महज 9 विकेट चटकाए हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस प्लेइंग-11 (पहले बल्लेबाजी):
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, टिम डेविड, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरनडॉर्फ.

मुंबई इंडियंस प्लेइंग-11 (पहले गेंदबाजी): रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, नेहल वढेरा, टिम डेविड, पीयूष चावला, ऋतिक शौकीन, अर्जुन तेंदुलकर, जेसन बेहरनडॉर्फ, रिली मैरेडिथ.

मुंबई इंडियंस इम्पैक्ट प्लेयर्स: रिली मैरेडिथ/तिलक वर्मा.

पंजाब किंग्स प्लेइंग-11 (पहले बल्लेबाजी): अथर्व तायड़े, प्रभसिमरन सिंह, सिकंदर रजा, हरप्रीत सिंह भाटिया, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कर्रन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरूख खान, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा.

पंजाब किंग्स प्लेइंग-11 (पहले गेंदबाजी): अथर्व तायड़े, सिकंदर रजा, हरप्रीत सिंह भाटिया, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कर्रन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरूख खान, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर.

पंजाब किंग्स इम्पैक्ट प्लेयर्स: राहुल चाहर/प्रभसिमरन सिंह.