मुंबई इंडियंस आईपीएल प्लेऑफ की दौड़ में जगह बनाने की दावेदार है. अपने लीग स्टेज के बचे हुए 2 मैचों से पहले उन्होंने अपने 3 खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है. टीम में शामिल विल जैक्स, रयान रिकेल्टन और कॉर्बिन बॉश लीग स्टेज के आखिरी मैच के बाद अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के चलते स्वदेश लौट जाएंगे. एमआई ने इन खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के रूप में इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो, रिचर्ड ग्लीसन और श्रीलंका के चरिथ असलंका को चुना है.
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन को रयान रिकेल्टन की जगह 1 करोड़ रुपये की कीमत पर शामिल किया गया है. चरिथ असलंका को 75 लाख रुपये की कीमत पर स्क्वाड में शामिल किया गया है, वे कॉर्बिन बॉश की जगह टीम में चुने गए हैं. जैक्स की जगह इंग्लिश विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को टीम में शामिल किया गया है, जिनकी कीमत 5.25 करोड़ रुपये है. अगर मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगी तो ये तीनों खिलाड़ी प्लेऑफ चरण से टीम का हिस्सा होंगे.
लीग स्टेज में मुंबई इंडियंस के अभी 2 मैच बचे हुए हैं, प्लेऑफ की दौड़ में उनके साथ अभी दिल्ली कैपिटल्स शामिल है. 3 टीमें (RCB, GT और PBKS) अपनी जगह पक्की कर चुकी है जबकि 5 टीमें (CSK, RR, SRH, KKR और LSG) प्लेऑफ दौड़ से बाहर हो चुकी है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के लीग स्टेज में अभी 2 मैच बचे हुए हैं, उसे दोनों मैच जीतना है. टीम का अगला मैच दिल्ली कैपिटल्स के साथ ही है, वानखेड़े स्टेडियम में होने वाला ये मैच दोनों टीमों के लिए जीतना महत्वपूर्ण होगा.
अब सिर्फ मुंबई या दिल्ली में से कोई एक टीम प्लेऑफ में पहुंच सकती है. 21 मई को होने वाला मैच (MI vs DC) जो टीम जीतेगी उसके प्लेऑफ में खेलने के चांस बढ़ जाएंगे लेकिन हारने वाली टीम दौड़ से बाहर नहीं होगी. दोनों ही टीमों के आखिरी मैच पंजाब किंग्स के साथ है.
अगर प्लेऑफ में पहुंची तो मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड
बेवोन जैकब्स, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, चरिथ असलंका, हार्दिक पांड्या (कप्तान), मिशेल सेंटनर, नमन धीर, रिचर्ड ग्लीसन, रोबिन मिंज (विकेट कीपर), जॉनी बेयरस्टो (विकेट कीपर), कृष्णन श्रीजिथ (विकेट कीपर), अल्लाह गजनफर, अर्जुन तेंदुलकर, अश्वनी कुमार, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, कर्ण शर्मा, लिजाद विलियम्स, मुजीब उर रहमान, रघु शर्मा, रीस टोप्ले, सत्यनाराण राजू, ट्रेंट बोल्ट, विग्नेश पुथुर.