Site icon News Today Chhattisgarh

मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को 11 साल कैद ए बा मुशक्कत की सजा , पाकिस्तान की अदालत ने टेरर फंडिंग मामले में सुनाई सजा , मामले पर भारत की पैनी निगाहें 

नई दिल्ली वेब डेस्क / पाकिस्तान से आई इस खबर से भारत को राहत की उम्मीद कम ही है लेकिन आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान के इस कदम से जम्मू कश्मीर के नागरिक हैरत में है | पाकिस्तान की आतंकवाद निरोधक अदालत ने मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और जमात उल दावा के प्रमुख हाफिज सईद को 11 साल की सजा सुनाई है | बुधवार को हुई सुनवाई में अदालत ने आतंकवाद के वित्त पोषण के दो मामलों में हाफिज सईद को 11 साल  कैद ए मुशक़्क़त की सजा सुनायी है। अदालत के एक अधिकारी ने पत्रकारों के समक्ष इस सजा की पुष्टि की है | इस अधिकारी के मुताबिक पंजाब प्रांत में आतंकवाद को वित्त पोषण करने के दो अलग अलग मामलों में सईद को सजा दी गई है।

आतंकवाद निरोधक अदालत ने आतंकवाद को वित्त पोषण करने के मामलों की रोजाना सुनवाई करते हुए 11 दिसंबर को हाफिज सईद एवं उसके एक सहयोगी को दोषी करार दिया था। अदालत ने दोनों मामलों में सईद को साढ़े पांच साल – साढ़े पांच साल के कैद की सजा सुनाई, जबकि दोनों मामलों में 15-15 हजार का जुर्माना भी लगाया । दोनों मामलों की सजा साथ साथ चलेंगी।पंजाब पुलिस के आतंकवाद विरोधी विभाग के आवेदन पर सईद के खिलाफ लाहौर एवं गुजरांवाला शहर में मामला दर्ज किया गया था। सईद के जमात उद दावा के बारे में माना जाता है कि वह लश्कर ए तैयबा का सहायक संगठन है, जो मुंबई में 2008 में हुए आतंकवादी हमले के लिए जिम्मेदार है। इस हमले में छह अमेरिकी समेत 166 लोगों की मौत हो गयी थी।

Exit mobile version