Mumbai Accident: मुंबई में पुणे जैसा हादसा, नाबालिग ने तेज रफ्तार SUV से बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौत….

0
51

मुंबई: मुंबई पुलिस ने बताया कि गुरुवार की सुबह दूध बांट रहे 24 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई, जब गोरेगांव इलाके में एक किशोर लड़के द्वारा चलाई जा रही तेज रफ्तार एसयूवी ने उसके दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी। यह घटना सुबह करीब 4 बजे आरे कॉलोनी में हुई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि नवीन वैष्णव की मौत उस समय हुई, जब गलत दिशा में खड़ी महिंद्रा स्कॉर्पियो उसके दोपहिया वाहन से टकरा गई। उन्होंने बताया कि चूंकि आरोपी चालक 17 वर्षीय है, इसलिए एसयूवी के मालिक 48 साल के इकबाल जिवानी और उसके बेटे 21 साल के मोहम्मद फज इकबाल जिवानी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।

दोपहिया वाहन को टक्कर मारने के बाद एसयूवी एक बिजली के खंभे से टकरा गई। किशोर चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन वह घायल हो गया और पुलिस ने उसे पकड़ लिया। अधिकारी ने बताया कि उसके ब्लड सैंपल लैब में भेजे गए हैं ताकि पता लगाया जा सके कि उसने शराब पी रखी थी या नहीं। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या आरोपी ने दुर्घटना से पहले अपने दोस्तों के साथ पार्टी की थी।

गौर हो कि इस साल 19 मई को पुणे में भी ऐसा ही केस सामने आया था, कथित तौर पर नाबालिग आरोपी नशे की हालत में था और काफी स्पीड से पोर्श कार चला रहा था इस दौरान कार से टकराकर दो सॉफ्टवेयर इंजीनियर अनीश अवधिया और अश्विनी कोष्टा की मौत हो गई थी। वहीं नाबालिग आरोपी को उसी दिन जमानत मिल गई थी साथ ही कोर्ट ने ये शर्त भी रखी थी कि नाबालिग आरोपी को सड़क सुरक्षा पर 300 शब्दों का निबंध लिखना होगा इसे लेकर काफी बवाल भी हुआ था।