Mukesh Ambani Threat : मुकेश अंबानी के परिवार को दी गई थी जान से मारने की धमकी , बिहार के एक आरोपी गिरफ्तार

0
17

मुंबई :मुकेश अंबानी और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को बिहार के दरभंगा से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी का नाम राकेश कुमार मिश्रा है | धमकी देने के मामले में आरोपी राकेश कुमार मिश्रा को आईपीसी की धारा 506(2), 507 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।

बिहार के दरभंगा में बैठे 30 वर्षीय राकेश कुमार मिश्रा ने रिलायंस फाउंडेशन में कॉल के जरिये RIL के मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी और उनकी परिवार को दी जान से मारने की धमकी आज दोपहर क़रीब 1 बजे NH रिलायंस अस्पताल के लैंडलाइन पर फ़ोन करके दिया था |

जिसमें कॉलर ने अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी दी थी | बताया जाता है कि इस मामले की जांच डीबी मार्ग पुलिस कर रही है| 

जानकारी मिलने के बाद कॉलर की पहचान दो घंटे के भीतर कर ली गई और टेक्निकल मदद से आरोपी की लोकेशन निकली गई और फिर एक टीम तुरंत बिहार के दरभंगा के लिए रवाना कर दी गई । मुंबई पुलिस ने इस बात की भी जानकारी दी गई और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। सूत्रों के मुताबिक बताया कि गिरफ्तार आरोपी बेरोजगार है और उसने ऐसा क्यों किया, इस बात की जानकारी अभी तक नहीं दी है.