Mukesh Ambani का ब्रह्मास्त्र! 9 रुपये में रोज 2.5GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, BSNL को भूले Jio यूजर्स….

0
56

देश की टॉप टेलीकॉम कंपनीज जैसे Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea ने अपने प्रीपेड प्लान्स को महंगा कर दिया है, जिससे उनके कई यूजर्स BSNL में पोर्ट करा रहे हैं. बता दें, बीएसएसएनल अपने 4जी सर्विस को जल्द से जल्द पूरे देश में रोलआउट करने की कोशिश कर रहा है और वो 2025 के मध्य तक 1 लाख टावर्स लगाने का टारगेट रखा है. लेकिन अभी भी जियो देश की टॉप टेलीकॉम कंपनी है. उसके पास अभी भी 47 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. जियो के पास ऐसा धांसू प्लान है, जिसमें रोज 9 रुपये खर्च कर आप 2.5GB का मजा मिलेगा.

Jio Rs 3599 Prepaid Plan
जियो के पास 3599 रुपये का एनुअल प्लान है, जिसमें 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं. साथ ही प्रतिदिन 2.5GB डेटा ऑफर किया जाता है. बेनिफिट्स की बात करें तो जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन मिलता है. बता दें, प्लान में जियो सिनेमा का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता है. आपको इसके लिए अलग से रिचार्ज कराना पड़ता है.

रोज 9 रुपये में 2.5GB डेटा
वहीं कैलकुलेट किया जाए कि मंथली कितना रुपये बैठता है तो आपका मंथली खर्चा 276 रुपये बैठता है. यानी प्रतिदिन करीब 9 रुपये खर्च कर आपको 2.5GB डेटा मिलता है. साथ ही बेनिफिट्स अलग.