Site icon News Today Chhattisgarh

हर घंटे 90 करोड़ की कमाई कर रहे मुकेश अंबानी , दुनिया के टॉप-3 बिजनेसमैन की तरफ बढ़ रहे कदम , बीते छह माह से दिन दूनी रात चौगुनी प्रगति की तरफ मुकेश अंबानी लेकिन भाई अनिल अंबानी के सितारे गर्दिश में , दिवालियां होने की कगार पर , जाने देश के टॉप 5 बिजनेसमैन और उनकी संपत्ति का ब्यौरा 

नई दिल्ली / देश के दिग्गज बिजनेसमैन के रूप में जाने पहचाने जाने वाले अंबानी बंधुओं को लेकर दिलचस्प खबर सामने आई है | एक ओर जहां अनिल अंबानी दिवालियां होने की कगार पर है , वही उनके बड़े भाई मुकेश अंबानी भारत और एशिया के सबसे अमीर व्यक्तियो में गिने जाते है | ताजा खबरों के मुताबिक मुकेश अंबानी, जिन्होंने दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति बनने के लिए सिलिकॉन वैली के टेकन एलोन मस्क और अल्फाबेट के सह-संस्थापक सर्गेई ब्रिन और लैरी पेज को पीछे छोड़ दिया है । आईआईएफएल वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2020 के अनुसार उन्होंने इस साल मार्च लॉकडाउन के बाद से हर घंटे 90 करोड़ रुपए कमाए हैं। जबकि उनके छोटे भाई अनिल अंबानी को अपनी रोजी-रोटी चलाने के लिए पापड़ बेलने पड़ रहे है |

ब्रिटेन की एक अदालत में अनिल अंबानी ने कहा है कि वे आर्थिक रूप से बेहद कमजोर हो गए है | उनका खर्च इन दिनों उनकी पत्नी उठा रही है | हालत यह है कि करीब पांच करोड़ के गहने बेंचकर उनकी पत्नी ने कुछ जरुरी खर्च निपटाया है | यही नहीं अनिल अंबानी ने अदालत को बताया है कि अपने बेटे से तक कर्ज लेने की नौबत आ गई है | दरअसल चीन और लंदन के कुछ बैंक और कंपनियों से रकम की अदायगी को लेकर अनिल अंबानी को इन दिनों अदालत का चक्कर काटना पड़ रहा है | वही दूसरी ओर मुकेश अंबानी विश्व के सबसे अमीर लोगों की फेहरिस्त पर अव्वल नंबर की ओर बढ़ रहे है | ऐसे में अब दोनों भाइयों के कामकाज के तौर तरीकों पर चर्चा छिड़ी हुई है |  

जानकारी के मुताबिक मुकेश अंबानी की निजी संपत्ति 2,77,700 करोड़ रुपए बढ़कर, 6,58,400 करोड़ हो गई है | इसके साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज के एमडी और चेयरमैन मुकेश अंबानी ने लगातार नौवें साल भी सबसे अमीर भारतीय होने का खिताब बरकरार रखा है । बताया जाता है कि कोरोनो वायरस महामारी की शुरुआत में, मुकेश अंबानी की संपत्ति 28% घटकर 3,50,000 करोड़ हो गई थी | इसके बाद उनके निर्देशन में फेसबुक, गूगल समेत कई अन्य ग्लोबल कंपनियों के जियो और रिटेल में रणनीतिक निवेश की एक सीरीज से सिर्फ चार महीने में उनके वैल्यूशन में 85 प्रतिशत तक की वृद्धि दर्ज की गई है | 

कोविड -19 लॉकडाउन के बावजूद, रिलायंस का मार्केट कैप 10 लाख करोड़ रुपए को पार कर गया है | इस दौरान मुकेश अंबानी की संपत्ति में 73% की वृद्धि दर्ज हुई। हुरुन ने कहा कि मुकेश अंबानी ग्लोबल अमीरों की लिस्ट में टॉप 5 में शामिल होने वाले एकमात्र भारतीय हैं , जो अब तेजी से पहले नंबर की ओर बढ़ रहे है | मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति, जो अब लिस्ट में अगले पांच की संयुक्त संपत्ति से बड़ी है, रिपोर्ट के अनुसार वह एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति और दुनिया का चौथा सबसे अमीर आदमी बन गए हैं। 

रिलायंस इंडस्ट्रीज मुकेश अंबानी की संपत्ति 6,58,400 करोड़ रुपए ,2019 के बाद से धन परिवर्तन: 73% , दूसरे नंबर पर हिंदुजा ब्रदर्स संपत्ति:  1,43,700 करोड़ रुपए ,2019 से संपत्ति में परिवर्तन: -23% ,तीसरे नंबर पर  एचसीएल  के शिव नादर और परिवार की संपत्ति  1,41,700 करोड़ रुपए ,चौथे नंबर पर गौतम अडानी और उनका परिवार शामिल है , उनकी संपत्ति:  1,40,200 करोड़ रुपए , 2019 के बाद से संपत्ति परिवर्तन: 48% , पांचवे पर विप्रो के अजीम प्रेमजी और परिवार संपत्ति:  1,14,400 करोड़ रुपए , 2019 के बाद से संपत्ति परिवर्तन: -2% शामिल है | 

Exit mobile version