नई दिल्ली / कोरोना संकट के बावजूद दुनियाभर में अमीरों की लिस्ट बढ़ी है | हुरून ग्लोबल ने अमीरों की नई लिस्ट जारी की है | रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर और देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी ने आज प्रकाशित हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2021 में 8वां स्थान प्राप्त कर लिया है। मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति पिछले एक साल में 24% बढ़कर 83 अरब डॉलर हो गई है।
.
हुरून ग्लोबल रिच लिस्ट (Hurun Gobal Rich List 2021)
एलन मस्क, कुल संपत्ति 197 करोड़ अमेरिकी डॉलर, एक साल में 328 फीसदी बढ़ी.
जेफ बेजोस, कुल संपत्ति 189 करोड़ अमेरिकी डॉलर, एक साल में 35 फीसदी बढ़ी
बर्नार्ड अर्नाल्ट, कुल संपत्ति 114 करोड़ अमेरिकी डॉलर, एक साल में 7 फीसदी बढ़ी
बिल गेट्स, कुल संपत्ति 110 करोड़ अमेरिकी डॉलर, एक साल में 4 फीसदी बढ़ी
मार्क जुकरबर्ग, कुल संपत्ति 101 करोड़ अमेरिकी डॉलर, एक साल में 20 फीसदी बढ़ी
वारेन बफे, कुल संपत्ति 91 करोड़ अमेरिकी डॉलर, एक साल में 11 फीसदी घटी
झांग शानशान,कुल संपत्ति 85 करोड़ अमेरिकी डॉलर, पहली बार मिली एंट्री
मुकेश अंबानी, कुल संपत्ति 83 करोड़ अमेरिकी डॉलर, एक साल में 24 फीसदी बढ़ी
स्टीव बालमर,कुल संपत्ति 80 करोड़ अमेरिकी डॉलर, एक साल में 19 फीसदी बढ़ी
बर्ट्रेंड फैमिली,कुल संपत्ति 80 करोड़ अमेरिकी डॉलर, एक साल में 45 फीसदी बढ़ी
हुरून इंडिया रिच लिस्ट (Hurun India Rich List 2021)
मुकेश अंबानी, कुल संपत्ति 83 करोड़ अमेरिकी डॉलर, रिलायंस इंडस्ट्री
गौतम अडानी फैमली, कुल संपत्ति 32 करोड़ अमेरिकी डॉलर, अडानी
शिव नादर फैमली, कुल संपत्ति 27 करोड़ अमेरिकी डॉलर, HCL टेक
लक्ष्मी एन मित्तल, कुल संपत्ति 19 करोड़ अमेरिकी डॉलर, आर्सेलर मित्तल
सायरस पूनावाला, कुल संपत्ति 18.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर, सिरम
हिंदुजा ब्रदर्स, कुल संपत्ति 18 करोड़ अमेरिकी डॉलर, हिंदुजा
उदय कोटक,कुल संपत्ति 15 करोड़ अमेरिकी डॉलर, कोटक महिंद्रा बैंक
राधाकृष्ण दमानी, कुल संपत्ति 14.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर, एवन्यु सुपरमार्ट्स
जय चौधरी,कुल संपत्ति 13 करोड़ अमेरिकी डॉलर, Zscaler
दिलीप साघंवी,कुल संपत्ति 12.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर, सन फार्मा
लिस्ट में बताया गया है कि चीन में दुनिया के सबसे ज्यादा अमीर रहते हैं. वहां 1058 करोड़ अमीर है. इसके बाद अमेरिका का नंबर आता है. यहां 696 अमीर है | इसके बाद तीसरा नंबर भारत का आता है | भारत में 177 अमीर रहते हैं | चौथे नंबर पर जर्मनी, पांचवें नंबर पर युनाइटेड किंग्डम और छठे नंबर स्वीटजरलैंज है. इन सभी देशों में 100-100 लोगों अमीर है |
रिपोर्ट में बताया गया है कि दुनियाभर के अमीरों ने कोरोना संकट के बीच भी जमकर कमाई की है | चीन के कुल जीडीपी के बराबर संपत्ति जोड़ी है. उन्होंने 3.5 लाख करोड़ अमेरिकी डॉलर जोड़े है. दुनियाभर के अमीरों की कुल पॉपर्टी बढ़कर 14.7 लाख करोड़ रुपये हो गई है |
हुरुन रिपोर्ट के मुताबिक टेस्ला के एलन मस्क को लिस्ट में टॉप स्थान पर हैं क्योंकि उनकी संपत्ति 328% बढ़कर 197 बिलियन डॉलर हो गई है। उन्होंने एक ही वर्ष में अपनी संपत्ति में 151 बिलियन डॉलर जोड़ा। हुरुन लिस्ट में एक ही वर्ष में तीन व्यक्तियों ने अपनी संपत्ति में 50 बिलियन डॉलर से अधिक जोड़ा। जिनमें सबसे अधिक एलन मस्क 151 बिलियन डॉलर हासिल किया। उसके बाद अमेजन के ई-कॉमर्स अरबपतियों जेफ बेजोस और पिनडूडू के कर्नल हुआंग ने 50-50 बिलियन डॉलर जोड़े। हुरुन की रिपोर्ट में कहा गया कि अगर इसी दर से अरब पतियों की संख्या बढ़ी तो 50 या इससे अधिक की संख्या बढ़ सकती है। अगले पांच साल मे 100 बिलियन डॉलर तक पहुंच सकती है।