Saturday, September 21, 2024
HomeChhatttisgarhआखिरकर गिरफ्तारी से बच गई मिसेस गुप्ता , मिली अग्रिम जमानत , दुष्कर्म...

आखिरकर गिरफ्तारी से बच गई मिसेस गुप्ता , मिली अग्रिम जमानत , दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद पति भी तड़प रहा है रिहाई के लिए , पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के OSD पद से गुप्ता की छुट्टी 

रायपुर / छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के OSD ओम प्रकाश गुप्ता की पत्नी कमला गुप्ता के ऊपर लटकी गिरफ्तारी की तलवार से उन्हें फौरी राहत मिल गई है | करीब 10 हप्ते से नजर नहीं आ रही श्रीमती कमला गुप्ता को अदालत ने अग्रिम जमानत दे दी है | पॉक्सो एक्ट तथा अनाचार के मामले में सह आरोपी कमला गुप्ता को पुत्र के मेडिकल ग्राउंड के आधार पर जस्टिस अरविंद चंदेल की कोर्ट ने अंतरिम अग्रिम ज़मानत दी है। यह अंतरिम अग्रिम ज़मानत दस हफ़्ते के लिए दी गई है। दस हफ़्ते बाद कमला गुप्ता के अग्रिम ज़मानत याचिका पर अगली सुनवाई होगी। दुष्कर्म के प्रकरण में कमला गुप्ता उन्हीं धाराओं में सह अभियुक्त हैं जिन धाराओं में उनके पति ओ पी गुप्ता प्रमुख अभियुक्त हैं। दरअसल पढ़ाने-लिखाने का भरोसा दिलाकर गुप्ता दंपति ने एक नाबालिग लड़की को अपने कब्जे में रखा था | लेकिन ओपी गुप्ता उस लड़की का दैहिक शोषण करने लगा | जबकि उसकी पत्नी उससे घर का कामकाज करवाती थी | मौका पड़ने पर पीड़ित लड़की से यह दंपत्ति अपनी मसाज भी करवाते थे | इनके कब्जे से छूटकर पीड़ित लड़की ने अपनी आपबीती पुलिस को बताई थी | 

बहुचर्चित पॉक्सो तथा 376 मामले में ओपी गुप्ता इन दिनों जेल की हवा खा रहे है | पत्नी को अग्रिम जमानत मिलने से उन्होंने राहत की सांस ली है | उधर सेंट्रल जेल में जब उन्हें पत्नी की अग्रिम जमानत मिलने की सूचना मिली तो आरोपी ने दावा किया किया कि वो भी जल्द यहां से रिहा हो जायेगा | हालांकि दुष्कर्म के आरोप में जेल दाखिल होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी आरोपी ओपी गुप्ता को अपने बंगले से बाहर का रास्ता दिखा दिया है |  

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img