मिस्टर एण्ड मिस फैशन आईकॉन छत्तीसगढ़ का ऑडिशन संपन्न ,बच्चे, युवक-युवतियां अधिक  संख्या में हुए शामिल

0
14

उपेंद्र डनसेना 

रायगढ़ |  आर्या क्रियेशन द्वारा आयोजन मिस्टर एण्ड मिस फैशन आईकॉन छत्तीसगढ़ का ऑडिशन कल शाम होटल रजवाड़ा में किया गया जिसमें शताधिक युवाओं ने हिस्सा लिया।  इस ऑडिशन में जजमेंट करने टिकटॉक प्रसिद्ध स्टार लक्की डांसर रायगढ़ पहुंच थे, जिनकी उपस्थिति में बच्चे एवं युवाओं ने कैटवॉक के जरिए अगले राउण्ड में अपनी जगह बनाए। वहीं टिकटॉक स्टार लक्की डांसर ने जबर्दस्त डांस का प्रदर्शन किया।   


कल शाम शहर के ढिमरापुर रोड़ में स्थित रजवाड़ा होटल में आर्या क्रियेशन द्वारा आयोजित मिस्टर एण्ड मिस फैशन आईकॉन छत्तीसगढ़ का भव्य रूप से आडिशन संपन्न हुआ। पहली बार ऐसा फैशन शो देखने को मिला जब रायगढ़ के अलावा रायपुर, बिलासपुर एवं जशपुर के युवा रायगढ़ आकर इस आयोजन में शामिल हुए। मॉडलिंग स्पर्धा में यह भी पहली बार रहा कि आयोजन के ऑडिशन में कोई सेलेबे्रटी रायगढ़ पहुंचा हो। महानगर मुंबई के टिकटॉक प्रसिद्ध स्टार लक्की डांसर की उपस्थिति में कल दोपहर से देर शाम तक नन्हें बच्चों, युवक-युवतियों ने शताधिक संख्या में इस आयोजन में शामिल हुए। सभी प्रतिभागियों ने रैंप पर जबर्दस्त कैटवॉक करते हुए अगले राउण्ड में अपनी जगह बना लिए। वहीं जजमेंट करने आए लक्की डांसर ने मनमोहक डांस की प्रस्तुती दी। वहीं मॉडलिंग शो के प्रतिभागी ने भी लक्की के साथ ताल से ताल मिलाते हुए डांस में उनका साथ दिया।

वाकई रायगढ़ कला की नगरी है- लक्की डांसर

आर्या क्रियेशन द्वारा आयोजित मिस्टर एण्ड मिस फैशन आईकॉन छत्तीसगढ़ में जजमेंट करने आए लक्की डांसर का कहना था कि मृदु राय जी के द्वारा रायगढ़ में कराया जा रहा यह कार्यक्रम  नि:संदेह तारीफे काबिल है। मै पहली बार रायगढ़ आया और आज के कार्यक्रम के दौरान नन्हें बच्चों व युवाओं ने मॉडलिंग और डासिंग के जरिए जो हुनर दिखाया वह वाकई काफी चकित कर देने वाला था। मै सुना था कि रायगढ़ को कला की नगरी कहा जाता है, और आज यहां के युवाओं ने यह बात साबित भी कर दिया कि वाकई रायगढ़ कला की नगरी है। यहां के बच्चों से लेकर सभी वर्गो में कला कूट-कूटकर भरा हुआ है।

मिस्टर एण्ड मिस फैशन आईकॉन छत्तीसगढ़ का आडिशन देने आए प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम की सराहना की। उनका कहना था कि डे्रस डिजाईनर मृदु राय जी ने छत्तीसगढ़ की प्रतिभाओं को उभारने की जो शुरूआत की है वह वाकई काबिल तारीफ है। इस तरह के आयोजन यहां होते रहने चाहिए। ताकि युवाओं एवं बच्चों को अपने हुनर दिखाने का अवसर मिलता रहे। साथ ही साथ किसी प्रसिद्ध सेलेब्रेटी के सामने अपना आडिशन देना और अगले राउण्ड के लिए चयनित होना अपने आप में खुशी की बात है।