MPPEB Group 3 Recruitment 2022: मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड, MPPEB ने ग्रुप 3 के 2500 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए अप्लाई करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. गौरतलब है कि एमपीपीईबी ग्रुप 3 भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज यानी 16 अगस्त 2022 थी. जिसे अब बोर्ड ने बढ़ाकर 23 अगस्त 2022 तक कर दिया है. साथ ही बोर्ड ने आवेदन में सुधार करने की लास्ट डेट भी बढ़ा दी है. अब उम्मीदवार 28 अगस्त तक अपने आवेदन में संशोधन कर सकेंगे. इससे पहले यह 21 अगस्त तक थी.
ऐसे में जो उम्मीदवार पदों के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे वे अब आधिकारिक वेबसाइट peb.mponline.gov.in पर जाकर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा. इसके बाद लॉगिन क्रेडेंशियल के माध्यम से लॉगिन कर आवेदन पत्र जमा करना होगा. आवेदन करने पर ₹500 शुल्क भी लगेगा. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ₹250 है.
बता दें कि कुल 2557 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए हैं. जिनमें 2198 पद डायरेक्ट भर्ती के माध्यम से भरे जाएंगे. वहीं संविदा के 111 एवं बैकलॉग के 248 पद हैं. उम्मीदवार इस लिंक Advt_Group_3_sub_engg_2022_age_change.pdf (mp.gov.in) पर जाकर लास्ट डेट बढ़ने का नोटिस चेक कर सकते हैं.
