बड़ी खबर: MP के छिंदवाड़ा में घर के मुखिया ने की 8 लोगों की हत्या, खुद भी कर ली आत्महत्या, जघन्य हत्याकांड से सनसनी…… 

0
82

छिंदवाड़ा: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में एक परिवार में सामूहिक हत्या – आत्महत्या की बड़ी वारदात सामने आई हैं। यहाँ एक शख्स ने परिवार के आठ लोगों की निर्दयता से हत्या कर दी हैं। आरोपी शख्स ने अपने परिजनों और परिचितों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। मौका ए वारदात पर एक पीड़ित की सांसे चल रही थी। उनकी भी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही हैं। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए अपने कब्जे में ले लिया है। हत्या की वजह की तलाश जारी है। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है।  

बताया जा रहा हैं कि इस सामूहिक हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी ने ख़ुदकुशी कर ली हैं। एक साथ 8 हत्या और एक आत्महत्या से आस – पड़ोस में दशहत का माहौल हैं। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी हैं। वारदात माहुलझिर थाने के बोदल कछार गांव में हुई हैं। कातिल घर का मुखिया ही बताया जा रहा हैं, पूछताछ में पुलिस को कई हैरान करने वाली जानकारी मिल रही है।