छिंदवाड़ा: MP News: छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में 5 युवकों की मौत हो गई। यह हादसा अमरवाड़ा-चौरई रोड पर स्थित चौरसिया पेट्रोल पंप के पास 2 बाइकों की आमने-सामने टक्कर से हुआ। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य युवकों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में सुखराम यादव (21), आयुष यादव (19), शहजाद खान (19), विक्रम उईके (18) और अविनाश उईके (18) की मौत हो गई है। इनमें सुखराम और आयुष एक ही परिवार से थे, जबकि विक्रम और अविनाश लिंगपानी गांव के रहने वाले थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक बाइक पर सवार सुखराम, आयुष और शहजाद एक बारात में शामिल होने अमरवाड़ा से छुई जा रहे थे। वहीं, दूसरी बाइक पर सवार विक्रम और अविनाश शादी समारोह के लिए लिंगपानी से अमरवाड़ा आ रहे थे। चौरसिया पेट्रोल पंप के पास दोनों बाइकों की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दूर जा गिरे।
घटना की जानकारी मिलते ही घायलों को तत्काल अमरवाड़ा अस्पताल लाया गया, जहां 3 ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन अस्पताल पहुंच और इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। उनका आरोप था कि डॉक्टरों ने समय पर इलाज नहीं किया, जिससे युवकों की जान नहीं बच सकी। हालात को देखते हुए एसडीएम हेमकरण धुर्वे, एसडीओपी रविंद्र मिश्रा, तहसीलदार राजेश मरावी और टीआई राजेंद्र धुर्वे मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाइश दी, जिसके बाद स्थिति शांत हुई। पुलिस द्वारा केस दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।