
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के रानीपुरा क्षेत्र में सोमवार रात भारी बारिश के बाद तीन मंजिला इमारत अचानक ढह गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हुए। घायलों को महाराजा यशवंतराव अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
एनडीआरएफ और स्थानीय रेस्क्यू टीमों ने करीब पांच घंटे की जद्दोजहद के बाद सभी फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। प्रशासन और पुलिस ने राहत और बचाव कार्यों की निगरानी की।
कलेक्टर शिवम वर्मा ने बताया कि मृतकों की पहचान हो चुकी है। उनकी नामावली में अलीफा और फहीम शामिल हैं। बिल्डिंग का पिछला हिस्सा पुराना और जर्जर था, जबकि आगे का हिस्सा हाल ही में बनाया गया था। कलेक्टर ने कहा कि पुलिस और प्रशासन मिलकर बिल्डिंग की नींव और निर्माण गुणवत्ता की जांच करेंगे।
मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि बिल्डिंग का एक हिस्सा बगल की इमारत पर भी गिरा, लेकिन समय रहते अधिकतर लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। उन्होंने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं और घायलों को हर संभव मदद मुहैया कराई जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह इमारत पहले से जर्जर स्थिति में थी और उसमें दरारें थी। हादसे की जानकारी मिलते ही मेयर, कलेक्टर और कमिश्नर संतोष सिंह मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों का जायजा लिया।