केरल में हथिनी की मौत को लेकर सांसद मेनका गाँधी का राहुल गाँधी और केंद्र पर हमला, वन सचिव को हटाने की मांग, राहुल की चुप्पी पर बोलीं-उसको कुछ समझ तो आता नहीं

0
10

दिल्ली वेब डेस्क / केरल में गर्भवती हथिनी की मौत का मामला अब राजनैतिक रंग लेता जा रहा है | आरोपी शख्स ने भले ही हथनी को चोट पहुंचाने के लिए पटाखों से भरा अनानास खिलाया हो, लेकिन इस मामले ने अब राजनैतिक रंग भी ले लिया है | पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद मेनका गाँधी ने इस मामले में केंद्रीय वन सचिव को हटाए जाने की मांग कर बीजेपी को मुश्किल में डाल दिया है | वही उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी  को भी आड़े हाथों लिया है | केरल से सांसद राहुल गाँधी की इस मामले में चुप्पी और वहा की सरकार से आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने को लेकर उन्होंने सवाल भी खड़ा किया है | 

केरल के मलप्पुरम में हुई घटना को लेकर मेनका गांधी ने कहा, ‘वन सचिव को हटा दिया जाना चाहिए | वन्यजीव संरक्षण के लिए नियुक्त मंत्री को भी इस्तीफा दे देना चाहिए | राहुल गांधी उस क्षेत्र से हैं, उन्होंने कार्रवाई क्यों नहीं की?’ मेनका गांधी ने कहा, ‘अब क्या करें, उसको (राहुल गांधी) को कुछ तो समझ आता नहीं है | सुल्तानपुर या पीलीभीत में कोई जानवर मरता है तो फौरन ही हम कोई उपाय ढूंढते हैं | केरल में जो मरी है, वह मेरी बेटी, मेरी बहन है | राहुल गांधी सोच समझकर बोलें कभी तो अच्छा होगा |’ दरअसल, राहुल गांधी केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद हैं | 

ये भी पढ़े : गर्भवती हथिनी को  पटाखा खिलाकर मारने पर सोशल मीडिया में फूटा लोगों का गुस्सा, केंद्र ने केरल सरकार से मांगी डिटेल रिपोर्ट, विराट कोहली, श्रद्धा कपूर, कपिल शर्मा समेत कई लोगो ने जताया दुख 

केरल के मलप्पुरम में एक गर्भवती हथिनी की पानी में खड़े-खड़े मौत हो गई थी | बताया जाता है कि एक स्थानीय शख्स ने उसे अनानास खिलाया था | उस अनानास के अंदर दिवाली में जलाए जाने वाले पटाखे भरे हुए थे, जिसको खाने के बाद हथिनी के मुंह में यह बारूद से भरा अनानास फट गया और जख्मी होने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई थी