Friday, September 20, 2024
HomeMadhya Pradeshएमपी सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस...

एमपी सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस राज्य से आने वालों लोगों की होगी थर्मल स्क्रीनिंग,किया जाएगा क्वारंटीन, दिशा-निर्देश जारी

भोपाल/ कोरोना वैक्‍सीनेशन के बाद कोरोना संक्रमित मामलों में जहां कमी देखी जा रही थी वहीं अचानक से अब मामले बढ़ने लगे हैं। इसे देखते हुए हर राज्‍य फिर से नई गाइडलाइन जारी कर रही हैं। इसी क्रम में मध्यप्रदेश में सरकार ने दिशा-निर्देश जारी किया है। इस गाइडलाइन के मुताबिक भोपाल, इंदौर सहित महाराष्ट्र की सीमा से लगे जिलों में सभी प्रकार के कार्यक्रमों में हाल की क्षमता से 50 फीसद लोग ही शामिल हो सकेंगे। मास्क नहीं पहनने वालों पर भी सख्ती की जाएगी। इसके साथ ही राज्य सरकार ने आदेश दिया है कि महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाए और उन्हें 7 दिनों के जरूरी क्वारंटीन में भेजा जाए।गौरतलब है कि पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा है।आपको बता दें कि इस सीमा से लगभग 12 जिले सटे हुए हैं।

ये हैं वो जिले जहां 50 फीसदी क्षमता का इस्तेमाल हो सकेगा
 भोपाल, इंदौर,बालाघाट ,सिवनी, बैतूल, छिंदवाड़ा, बड़वानी, बुरहानपुर, खंडवा

ये भी पढ़े : कोरोना के बढ़ते मामलों से इस साल का रिकॉर्ड टूटा, पिछले 24 घंटे में सामने आए 25 हजार से ज्यादा मरीज, फिर लॉकडाउन की ओर बढ़ रहा देश ? राज्यों के अति आत्मविश्वास और लोगों की लापरवाही से बढ़ रहा है संक्रमण, सात राज्यों में ज्यादा प्रकोप, 14 राज्यों में एक भी मौत नहीं

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 16620 नए केस मिले
महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस के 16,620 नए मामले सामने आए, जो इस साल एक दिन में सामने आए सर्वाधिक नए मामले हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23,14,413 तक पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने कहा कि इसी अवधि में कोविड-19 के 50 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 52,861 हो गई। महाराष्ट्र में पिछले दो दिन से 15,000 से अधिक नए मामले सामने आ रहे थे और रविवार को यह आंकड़ा 16,000 के पार चला गया। विभाग के मुताबिक, राज्य में 8,861 मरीजों के संक्रमण से उबरने के बाद अब तक 21,34,072 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में स्वस्थ होने की दर 92.21 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 2.28% है।

मध्य प्रदेश में कोरोना के 743 नए केस मिले
मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 743 नए मामले आने के साथ ही प्रदेश में वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 2,68,594 पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में दो और व्यक्तियों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 3,887 हो गयी है।मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 2,68,594 संक्रमितों में से अब तक 2,59,987 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 4,740 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि रविवार को 513 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 263 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 139 और जबलपुर में 45 नये मामले आये।

ये भी पढ़े : “राज दरबारी”, पढ़िए छत्तीसगढ़ के राजनैतिक और प्रशासनिक गलियारों की खोज परख खबर, व्यंग्यात्मक शैली में, लेखक और वरिष्ठ पत्रकार ‘राज’ की कलम से… (इस कॉलम के लिए संपादक की सहमति आवश्यक नहीं, यह लेखक के निजी विचार है)

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img