भोपाल: मध्य प्रदेश के सिवनी स्थित पेंच टाइगर रिजर्व (Pench Tiger Reserve) की शान माने जाने वाली बाघिन की शनिवार शाम को वृद्धावस्था के कारण मौत हो गई, जो ‘कॉलरवाली (Collarwali)’ के नाम से मशहूर थी. इस बाघिन को ‘पेंच की रानी’ व ‘सुपर मॉम (Super Mom)’ के नाम से भी जाना जाता था. 17 साल की बाघिन ने अपने जीवनकाल में 29 शावकों को जन्म देकर “सुपरमॉम” का टैग हासिल किया था.
इस बाघिन को टी-15 के नाम से भी जाना जाता है, इसने 2008 से 2018 के बीच 11 साल के दौरान आठ बार में 29 शावकों को जन्म दिया था. रिपोर्ट के मुताबिक, तस्वीरों में देखा जा सकता है कि बाघिन के अंतिम संस्कार में कई स्थानीय लोग शामिल हुए, रिजर्व में आने वाले विजिटरों ने 14 जनवरी को उसे आखिरी बार देखा था. कुछ लोग फूल मालाओं के साथ, तो कुछ हाथ जोड़कर मोस्ट फोटोग्राफ्ड बाघिन को अंतिम विदाई देते नजर आए.