नई दिल्ली / मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत 11 राज्यों की 58 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज जाएंगे। मध्य प्रदेश की 28, उत्तर प्रदेश की सात, गुजरात की आठ, मणिपुर की चार, हरियाणा की एक सीट, छत्तीसगढ़ की एक, झारखंड की दो, कर्नाटक की दो विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के लिए मतगणना होगी। इसके अलावा नगालैंड की दो, तेलंगाना की एक और ओडिशा की दो सीटों के लिए भी वोटों की गिनती आज होगी। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है |
कोविड महामारी को देखते हुए मतगणना केंद्रों पर विशेष इंतजाम किए गए हैं।
मध्य प्रदेश विधानसभा की सदस्य संख्या 230 है, जहां किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए 116 सदस्यों के समर्थन की आवश्यकता है। इस समय राज्य में बीजेपी के 107 विधायक हैं, जबकि कांग्रेस के विधायकों की संख्या 87 है। राज्य में सत्ता में वापसी के लिए कांग्रेस को 25 सीटों पर जीत हासिल करने की आवश्यकता है, जिसके बाद वह सबसे बड़ी पार्टी होगी और बसपा, सपा, निर्दलीय विधायकों के समर्थन से सत्ता में आ सकती है। वहीं, बीजेपी महज 9 सीटों पर जीत हासिल कर बिना किसी के समर्थन के राज्य की सत्ता में बनी रह सकती है।
मध्य प्रदेश उपचुनाव में 26 प्रत्याशी ऐसे हैं, जो पार्टी बदलकर चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें से 25 जहां ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे, वहीं उपचुनाव की घोषणा होने के बाद दमोह से कांग्रेस के विधायक राहुल लोधी भी त्यागपत्र देकर बीजेपी में शामिल हो गए थे। कांग्रेस ने इन दलबदलुओं को गद्दार बताया है, जबकि बीजेपी का आरोप रहा है कि कांग्रेस ने जनता के साथ विश्वासघात किया है।