भोपाल। मध्य प्रदेश में भाजपा की नई टीम गठन के 24 घंटे बाद ही शुक्रवार देर रात प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह, सह-प्रभारी सतीश उपाध्याय और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी शामिल हुए। बिहार विधानसभा चुनाव में व्यस्तता के कारण यह बैठक ऑनलाइन आयोजित की गई।
बैठक में वरिष्ठ नेताओं ने नई टीम के सदस्यों को अनुशासन, सार्वजनिक आचरण और व्यवहार को लेकर सख्त निर्देश दिए। उन्हें समझाया गया कि पार्टी के प्रतिनिधि के रूप में उनका व्यवहार भाजपा की छवि को प्रभावित करता है। किसी भी कदम से पार्टी की प्रतिष्ठा या कार्यकर्ताओं के मनोबल पर नकारात्मक असर नहीं होना चाहिए।
साथ ही नेताओं ने सभी पदाधिकारियों को सलाह दी कि वे ‘डाउन टू अर्थ’ रहते हुए संगठन में सबको साथ लेकर चलें। बैठक का उद्देश्य नई टीम को जिम्मेदार, अनुशासित और संगठन के अनुरूप सार्वजनिक जीवन जीने के लिए मार्गदर्शन देना था।
