रियल लाइफ पर REEL लाइफ पड़ी भारी, MP में युवक के कंधे पर बैठकर बीच सड़क पर दौड़ता रहा गाड़ी, देखें खौफनाक Video

0
42

ग्वालियर। सोशल मीडिया और REEL वीडियो के चस्के में युवा पीढ़ी ऐसे डूबी है कि लाइक्स और व्यूज के लिए खतरनाक वीडियो तक बनाने से भी परहेज नहीं करते हैं। रील्स और शॉर्ट वीडियो के लिए अपनी जान भी जोखिम में डाल कर बनाने हैं। इसी बीच एक बार एक ऐसा ही वीडियो मध्यप्रदेश के ग्वालियर से सामने आया है। जिसे देख आप भी हैरान हो जाएंगे।

वीडियो देर रात पड़ाव ओवरब्रिज का है। जिसमें 3 युवा स्कूटी पर बैठे हैं, जिसमें एक युवा आगे बैठे युवक के कंधे पर बैठ कर स्कूटी चला रहा है। वहीं पीछे बैठा युवक उसका वीडियो बना रहा है। इन तीनों को न अपनी जान की फिक्र है और न दूसरों की। बेधड़क ये बीच रोड पर स्टंट कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को पीछे कार में आ रहे दंपति ने बनाया। और वीडियो बना कर पुलिस को दिया। वीडियो को लेकर पुलिस तीनों युवाओं की तलाश कर रही है।