रिर्पोटर — केशव बघेल
जांजगीर—चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चाँपा जिले के हसौद क्षेत्र में एक जंगली हाथी की मूवमेंट देखी गयी है जिसके बाद वन अमला सहित पुलिस विभाग एवं प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया है, हसौद के ग्राम मरघटी गांव में एक हाथी ओर उसका बच्चा देखा गया है। ग्रामीणों की सूचना मिलते ही सुरक्षा की दृष्टि से वन अमला ओर पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया और लगातार हाथी ओर उसके बच्चे की गतिविधियो की निगरानी की जा रही है।
आपको बतादे की वही सोशल मीडिया में हाथी के द्वारा कुछ लोगो को कुचलने की ख़बर भी जमकर वायरल हो रही है। घायल सारंगढ़ क्षेत्र के बताए जा रहे है हालांकि इस बात की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नही हुई है।
जांजगीर चाँपा के वनविभाग एसडीओ संचित शर्मा से बातचीत में उन्होंने बताया कि एक हाथी ओर उसके बच्चे की मूवमेंट हसौद क्षेत्र के मरघटी गांव के पास देखा गया है। आशंका है कि हाथी ओर उसका बच्चा महानदी पार कर सारंगढ़ क्षेत्र के गोमर्डा अभ्यारण से यहां आए होंगे। फिलहाल गांव में वन अमला ओर पुलिस विभाग की टीम मौजूद है।
आशा है शाम तक हाथी वापस अपने वन क्षेत्र में लौट जाएगा वही एसडीओ संचित शर्मा ने बताया कि अभी तक हाथी के द्वारा जांजगीर जिले में कोई नुकसान की खबर नही मिली है सारंगढ़ क्षेत्र में कुछ लोगो को नुकसान पहुंचाने की खबर सुनने में आई है।