हनीमून पर मां को संग ले गई थी,फिर पति ने कर ली मां से ही शादी

0
24

लंदन | शादी में दूल्हा-दुल्हन सात फेरे लेकर 7 जन्मों तक साथ निभाने की कसम खाते हैं, लेकिन लंदन में एक ऐसा मामला सामने आया जिसने सबको चौंका दिया | यहां लॉरेन वॉल की एक महिला हनीमून पर अपनी मां को भी साथ ले गई थी | लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि हैरान कर देने वाला था | दरअसल, पति को उसकी मां इतनी पसंद आ गई कि कुछ दिन बाद उसने अपनी पत्नी लॉरेन से रिश्ता तोड़कर उसकी मां से शादी कर ली | 

हनीमून से लौटने के कुछ वक्त बाद ही जूली और पौल साथ रहने लगे | ये लौरेन के लिए बहुत बड़ा झटका था | जिस मां को उनकी परवाह करती थी, उन्होंने ही धोखा दे दिया था. लौरेन को दूसरा झटका तब लगा जब कुछ महीने बाद ही मां जूली ने पौल के बच्चे को जन्म दिया | कई सालों बाद मां जूली और पौल ने शादी भी कर ली | इस शादी में बेटी लौरेन भी शरीक हुई | उसी शख्स को मां के साथ शादी के वादे करते देखते हुए जिसके साथ कभी वह खुद शादी कर चुकी थी |