छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में मां ने अपने तीन बच्चों का गला घोंटा , दो की मौत एक जख्मी , शौचालय में छिपाया शव , हत्यारी मां गिरफ्तार 

0
9

जांजगीर चांपा / छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है | यहां एक मां ने अपने ही दो मासूम बच्चों को मौत के घाट उतार दिया, वहीं एक बच्चे की किसी तरह जान बच गयी। पूरी घटना जिले के बिरगहनी गांव की है। जहां पति से विवाद के बाद पत्नी ने ये खतरनाक कदम उठाया। फ़िलहाल हत्यारिन पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है | 

बताया जा रहा है कि आरोपी महिला का अपने पति के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था | विवाद के बाद पति घर से कहीं चला गया था जिसके बाद महिला ने गुस्से में आकर अपने तीनों बच्चों को मारने का प्रयास किया | निर्दयी मां ने दो बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी और उनका शव पड़ोस के घर के शौचालय में जाकर छिपा दिया | मृतक बच्चों में एक की उम्र 4 माह और दूसरे की 2 साल बताई जा रही है | वहीं 6 वर्षीय तीसरी बच्ची का भी आरोपी महिला ने गला दबाने के बाद मृत समझकर पैरा में दबा दिया था | लेकिन बच्ची की किस्मत अच्छी रही और बेहोश होने की वजह से उसकी जान बच गई | 

वहीं दूसरे दिन सुबह जब पति घर लौटा तो उसने बच्चों के बारे में पूछताछ की तो महिला ने वारदात की सारी जानकारी उसे दे दी | तीनों बच्चों की हत्या किये जाने की बात सुनकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई और उसने पुलिस को इसकी जानकारी दी | घटना के बाद पुलिस अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और दोनों बच्चों का शव शौचालय के अंदर से बरामद किया | इसके साथ ही आरोपी महिला और उसके पति से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है | 

मामले में एसपी पारुल माथुर ने बताया कि महिला द्वारा अपने बच्चों की हत्या करने की सूचना मिली थी, जिस पर जांच के लिए मौके पर पहुंचे हैं | पूछताछ में पता चला कि महिला और उसके पति के बीच विवाद हुआ था, इसके बाद महिला ने अपने बच्चों का गला दबाकर हत्या की है |  इसकी पुष्टि उसकी 6 साल की बच्ची ने भी की है | फिलहाल मृतक दोनों बच्चों के शव को बरामद कर लिया गया है और महिला व उसके पति से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है |