दर्दनाक हादसे में मां-बेटे की मौत ,  तेज रफ्तार धान से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर बाइक सवार मां-बेटे पर गिरा , मौके पर मौत , ट्रक ड्राइवर फरार  

0
3

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक दर्दनाक सड़क हादसे में माँ-बेटे की मौत हो गई | शनिवार दोपहर कुरुद से राजिम जाने वाले मार्ग पर मौरीकला मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया । इसी दौरान पास से बाइक में गुजर रहे मां-बेटे ट्रक की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई | घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है। ट्रक को जब्त कर कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक, शनिवार को ग्राम तर्री ( राजिम) का रहने वाला पंकज यादव अपनी मां अनीता यादव के साथ नारी गांव की तरफ से अपने गांव जा रहा था। इस दौरान कुरुद-राजिम मार्ग में मौरीकला मोड़ के पास नयापारा की ओर से धान भर कर कुरुद आ रहा ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेए 4878 अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसकी चपेट में बाइक सवार मां-बेटे आ गए। इस हादसे में बाइक चालक, जहां ट्रक में दब गया, वही पीछे बैठी उसकी मां का बायां हाथ कट कर अलग हो गया गया।