माँ ने यमराज के हाथों से छीनी अपने बेटे की जिंदगी, वीडियो देखकर कांप उठेंगी रूह

0
25

सोशल मीडिया पर जिंदगी मौत और जिंदगी दोनों के वीडियो तेज से वायरल होत हैं। कभी-कभी कुछ ऐसे वीडियो भी सामने आते हैं, जिन्हें देखकर भरोसा ही नहीं होता कि ऐसा भी हो सकता है। दरअशल कुछ घटनाएं इतनी अप्रत्यशित होती हैं कि खुद उसमें इनवॉल्व शख्श के लिए ये समझ पाना मुश्किल हो जाता है कि ये कैसे हुआ। ऐसा ही एक वीडियो जो है तो साल 2019 का लेकिन इंग्लैंड के क्रिकेटर जोफ्रा आर्चर ने उसे इस समय ट्वीट किया है।

वायरल वीडियो वियतनाम के गोई, नाम दीन्ह का है। किसी राहगीर के मोबाइल में कैप्चर हुए इस वीडियो में एक हैरतअंगेज घटना देखने को मिलती है। इसमें एक मां अपने जिगर के टुकड़े को मौत के मुंह से वापस खींचकर लाते हुए नजर आ रही है। इंग्लैंड के क्रिकेटर जोफ्रा आर्चर ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा।

मां ने आखिरी सेंकड में बचाई बच्चे की जान – इस वीडियो में तीन लोगों को कुछ सामान के साथ बाइक पर जाते हुए देखा जा सकता है। हाइवे पर अचानक इस मोटरसाइकिल पर ले जाए जा रहे किसी सामान का संपर्क एक कार से हो जाता है। इस दौरान कार और मोरसाइकिल दोनों आगे बढ़ जाती है,पर बाइक पर पीछे की तरफ बैठे मां और उसका बच्चा नीचे गिर जाते हैं। इस दौरान उनके सामने से तेजी एक ट्रक आ जाता है। सड़क पर गिरे बच्चे को ट्रक की चपेट में आता देख मां उसे तेजी से पहियों के नीचे से खींच लेती है। ये पूरा घटनाक्रम कुछ सेकंड में ही हो जाता है। डेली मेल के अनुसार, यह चमत्कारिक घटना वियतनाम के गोई, नाम दीन्ह में हुई थी।