अहमदाबाद: News Today : गुजरात के अहमदाबाद के नवरंगपुरा इलाके में एक 29 वर्षीय महिला ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है कि उसके पति और ससुराल वालों ने उसको सिर्फ इसलिए पीटा और घर से निकाल दिया कि उसको मैंगो शेक बनाने में देर हो गई थी. पीड़ित महिला ने गत शनिवार को पालडी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई. यह सब कुछ पीड़ित महिला के साथ एक साल पहले हुआ था.
एक रिपोर्ट के मुताबिक शिकायतकर्ता ने अपनी प्राथमिकी में बताया है कि उसकी शादी 23 जनवरी, 2022 को नवरंगपुरा के पालडी इलाके के एक शख्स के साथ हुई थी. लेकिन शादी के तुरंत बाद ही उसकी सास ने घर के कामों को लेकर ताना देना शुरू कर दिया और कथित तौर पर पर्याप्त दहेज नहीं लाने के लिए कोसने लगीं.
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उसकी सास ने गत 1 मई, 2022 को परिवार के सदस्यों के लिए मैंगो शेक बनाने के लिए कहा था. उसने बताया कि जब वह शौचालय जा रही थी तो अपनी सास से कहा कि वह थोड़ी देर बाद शेक तैयार कर देगी. इस बात से उसकी सास कथित तौर पर चिढ़ गई और उन्होंने उसके साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया. शिकायतकर्ता ने कहा कि उन्होंने उसके साथ मारपीट भी की.
सास ने कथित तौर पर उसे अपने घर से बाहर धकेल दिया और कहा कि वह फिर कभी अपने पति के घर में प्रवेश न करे. उसने आरोप लगाया कि जब उसे धक्का दिया जा रहा था तो उसका पति और उसके ससुराल के अन्य सदस्य चुपचाप यह सब खड़े होकर देख रहे थे. शिकायतकर्ता ने कहा कि उसने अपने पति और ससुराल वालों से बात करने की कोशिश की, लेकिन वे इस मामले पर कोई भी समझौता करने को तैयार नहीं थे. उसने आरोप लगाया कि उसकी सास ने पहले भी बिना अनुमति के खाना नहीं बनाने दिया और न ही पति से बात करने दी थी.
पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसकी सास और ससुर ने 3 नवंबर को उसे और उसके परिवार के सदस्यों को तलाक का केस करने की धमकी दी थी. महिला ने पालडी पुलिस से संपर्क किया और अपनी सास, ससुर, पति और उसके अन्य रिश्तेदारों के खिलाफ घरेलू हिंसा और उकसाने की शिकायत दर्ज कराई.