Chaitra Navratri 2025 Lucky Zodiac: हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 30 मार्च से होने वाली है. चूंकि इस बार चैत्र नवरात्रि की शुरुआत रविवार से हो रही है, इसलिए माता का वाहन हाथी होगा. चैत्र नवरात्रि के पहले दिन से हिंदू नववर्ष की शुरुआत होगी. चैत्र नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाती है. ज्योतिषीय गणना के अनुसार, इस साल चैत्र नवरात्रि से एक दिन पहले शनि देव मीन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. ऐसे में चैत्र नवरात्रि का त्योहार कुछ राशियों के लिए अत्यंत शुभ और लाभकारी साबित होगा. इन राशि वालों को चैत्र नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की विशेष कृपा प्राप्त होगी.
कर्क राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कर्क राशि वालों के लिए नवरात्रि और उसके बाद का समय बेहद अनुकूल रहेगा. इस दौरान नया वाहन या मकान खरीद सकते हैं. करियर में जबरदस्त तरक्की देखने को मिलेगी. मानसिक परेशानियों से छुटकारा मिलेगा. दांपत्य जीवन अनुकूल रहेगा. परिवार के सदस्यों के बीच अच्छा तालमेल बना रहेगा. नौकरीपेशा जातकों को अच्छी खुशखबरी मिल सकती है. कारोबारियों को इस दौरान जबरदस्त मुनाफा प्राप्त हो सकता है.
कन्या राशि
चैत्र नवरात्रि कन्या राशि वालों के लिए बेहद शुभ मानी जा रही है. इस दौरान कन्या राशि वालों को शुभ परिणाम प्राप्त होंगे. जमापूंजी में वृद्धि होगी. सामाजिक कार्यों में मन लगेगा. मां दुर्गा की कृपा से इस दौरान बिगड़े हुए काम बनते नजर आएंगे. नौकरीपेशा जातकों की आर्थिक स्थिति पहले से और अच्छी होगी. सगे-संबंधियों का स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त होगा. कार्यक्षेत्र में नई जिम्मेदारी मिल सकती है. भौतिक सुख के साधनों में वृद्धि होगी.
तुला राशि
चैत्र नवरात्रि के दौरान तुला राशि वालों का आर्थिक संकट दूर होगा. नवरात्रि के बाद धन प्राप्ति के कई नए स्रोत विकसित होंगे. नौकरीपेशा जातकों का प्रमोशन हो सकता है. घर-परिवार में कोई शुभ या मांगलिक कार्य संपन्न होगा. आर्थिक जीवन में आ रही परेशानियां खत्म होंगी. मां दुर्गा की कृपा से साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी.
मकर राशि
चैत्र नवरात्रि मकर राशि वालों के लिए भी खास है. इस दौरान करियर से जुड़ी चितांएं दूर होंगी. परिवार के सदस्यों से आर्थिक मदद मिल सकती है. व्यापार करने वालों को इस दौरान यात्रा से जबरदस्त आर्थिक लाभ होगा. व्यापार में आर्थिक तरक्की देखने को मिलेगी. परिवार में माता-पिता का आशीर्वाद प्राप्त होगा. जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. जीवनसाथी की तरफ से कोई खुशखबरी मिल सकती है. मां दुर्गा की कृपा से मनचाही नौकरी मिल सकती है. किसी धार्मिक अनुष्ठान में हिस्सा ले सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. NEWS TODAY इसकी पुष्टि नहीं करता है.)