काम नहीं करने का ताना देते थे मां और बहन , कलयुगी बेटे ने टंगिया से किया जानलेवा हमला , मां की मौके पर मौत , बहन की हालत गंभीर , अस्तपाल में कराया गया भर्ती , आरोपी गिरफ्तार   

0
9

रिपोर्टर – नईम खान 

मुंगेली / छत्तीसगढ़ के मुंगेली में कलयुगी बेटे ने मां और बहन पर टंगिया से प्राणघातक हमला कर दिया | इस घटना में मां की मौके पर ही मौत हो गई | जबकि बहन को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है , जहाँ उसका ईलाज जारी है | घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के रामगोपाल तिवारी वार्ड की ही | हत्या के बाद आरोपी युवक काफी समय तक  घर के बाहर टंगिया लेकर लहराता रहा | 

जब आसपास के लोगों को घटना की जानकारी हुई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई | उन्होंने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी | इसके बाद मौके पर पहुंचकर आरोपी अनिल यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है | बताया जा रहा है कि आरोपी युवक को उसकी मां और बहन कुछ काम धंधा नहीं करता करके हमेशा ताना देते थे | इससे अनिल उनकी हर वक्त गुस्सा करता था |  आखिरकर रोज रोज के ताने से त्रस्त होकर अनिल ने हत्या की इस घटना को अंजाम दे दिया | फ़िलहाल पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | वही  आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है |