मध्यप्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार हुआ कानपुर शूटआउट का मोस्ट वॉन्टेड विकास दुबे , अपने आप को खुद किया सरेंडर!

0
12

उज्जैन / कानपुर हत्याकांड का मुख्य आरोपी विकास दुबे आखिरकार गिरफ्तार हो गया है । पुलिस ने उसे उज्जैन से गिरफ्तार किया है । जानकारी के मुताबिक, उज्जैन के महाकाल मंदिर में वो संरेंडर करना चाहता था, लेकिन पहले ही पुलिस को जानकारी दे दी गई । फिलहाल, स्थानीय पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है । यूपी पुलिस ने विकास दुबे की गिरफ्तारी की पुष्टि की है । सरेंडर की खबर के बाद एसटीएफ की टीम उज्जैन रवाना हो गई है

एक तस्वीर में विकास दुबे मंदिर में सोफे पर बैठा दिख रहा है । पुलिसवाले विकास को पकड़ कर ले गए, इसकी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है । महाकाल मंदिर के सिक्योरिटी गार्ड ने ही पुलिस को जानकारी दी थी । करीब 10 राज्यों की पुलिस विकास की तलाश में लगी थी ।

आज सुबह ही पुलिस ने एनकाउंटर में विकास दुबे के दो और साथियों प्रभात मिश्रा और बउअन को मार गिराया है । विकास के करीबी माने जाने दोनों अपराधी कानपुर कांड में शामिल थे । प्रभात को कानपुर की पनकी थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने ढेर किया । प्रभात को फरीदाबाद से गिरफ्तार करके रिमांड पर लाया जा रहा था, यहां उसने पुलिस का हथियार छिनकर भागने की कोशिश की और मारा गया ।

वहीं इटावा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में कुछ बदमाशों ने एक गाड़ी लूटी । पुलिस को सूचना मिली और एनकाउंटर के दौरान एक अपराधी को गोली लगी और उसकी पहचान रणवीर उर्फ बउअन के रूप में हुई । बउअन पर 50 हजार का इनाम था ।