दुर्घटना: राजधानी में हादसों से शुरू हुई सुबह, रोड एक्सीडेंट के दर्दनाक हादसों की खबर…

0
8

रायपुर:- आज सुबह अभनपुर केन्द्री के पास तेज रफ्तार जाइलो कार डिवाइडर से टकरा गई. घटना में पांच महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. मृत सभी महिलाएं भिलाई के सुभाष नगर की रहने वाली थीं. वहीं अस्पताल में एक महिला की मौत हो गई. ये सभी पूर्णिमा के अवसर पर राजिम में पुन्नी मेला जा रही थीं. वहीं घटना में गंभीर रूप से घायल चार महिला तथा ड्राइवर को मेकाहारा रेफर किया गया है. घटना अभनपुर थाना इलाके की है.

दूसरी तरफ धमतरी के नेशनल हाइवे 30 पर बुधवार अलसुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया. एनएच पर धान लोड एक बेकाबू ट्रक हाइवा समेत कई गाड़ियों को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में हाइवा सहित तीन और गाड़ियों के परखचे उड़ गए. वहीं ट्रक और हाइवा के चालक घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को आसपास मौजूद लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गौरतलब है कि कांकेर जिले में पुलिस अमला यातायात नियमों का पालन कराने आधी रात को सड़क पर उतरा. इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वालों और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की. पुलिस ने चेक पोस्ट लगाकर छोटे-बड़े सभी वाहनों की चेकिंग की. नाबालिग को वाहन चलाते पाए जाने पर उसके परिजनों को समझाइश दी गई. वहीं पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 26 वाहन चालकों से कुल 13,900 रुपये जुर्माना वसूला.