Astrology - RashifalNationalNEWSPoliticsमुख्य ख़बर रामनवमीं पर राज्य में 800 से ज्यादा जुलूस निकाले गए, दंगा-फसाद तो छोड़िए झगड़ा तक नहीं हुआ : योगी आदित्यनाथ By bureau - 13/04/2022 0 18 FacebookTwitterPinterestWhatsApp लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन की तारीफ करते हुए कहा कि रामनवमी पर यूपी में 800 से ज्यादा जगहों पर जुलूस निकाले गए लेकिन कहीं कोई झगड़ा तक नहीं हुआ। दंगा-फसाद तो दूर की बात है।