बाइक शोरूम में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में 60 से ज्यादा बाइक जलकर खाक   

0
26

जगदलपुर । केशकाल में बाइक शोरूम में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में 60 से ज्यादा बाइक जलकर खाक हो गई । 40 वाहनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है । बाइक के अलावा दूसरे सामान भी जल गए । शोरूम के मालिक सलीम आडवाणी ने बताया कि इस आगजनी से करोड़ों का नुकसान हुआ है । कोंडागांव नगर पालिका और कांकेर नगर पालिका से फायर बिग्रेड बुलाया । लेकिन घटनास्थल पहुंचते ही कोंडागांव की फायर बिग्रेड खराब हो गई ।शोरूम में आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है । घटना की जानकारी लगते ही केशकाल एसडीओपी अमित पटेल सहित कई अधिकारी पहुंचे और आग लगने के वजहों की जांच की।