देश में एक दिन में सामने आए 54 हजार से अधिक मामले, वायरस से ठीक होने वालों की संख्या 67 लाख के पार, एक्टिव केस घटकर 7 लाख 40 हजार हुए

0
10

दिल्ली / देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में गिरावट के बाद एक बार फिर नए मरीजों की संख्या 50 हजार से ज्यादा बढ़ी है | पिछले 24 घंटे में 54,044 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए और 717 कोरोना संक्रमितों ने अपनी जान गंवाई है | बीते दिन 61,775 मरीज ठीक भी हुए हैं | इससे पहले तीन महीने बाद पहली बार देश में 50 हजार से कम कोरोना केस दर्ज किए गए थे और मौत की संख्या में भी कमी देखी गई थी |

ये भी पढ़े : भारतीय बच्चे ने जवानी में रचा इतिहास, 20 साल पहले कक्षा 9वीं में पढ़ने वाले इस बच्चे ने माता- पिता के साथ भारत छोड़ रखा न्यूजीलैंड में कदम, अब वहां चुनाव जीत कर बना सांसद सदस्य, गृहनगर में ख़ुशी का माहौल, लोगों से मिलने जल्द आएंगे सांसद महोदय  

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 76 लाख 51 हजार तक पहुंच गई है | इनमें से एक लाख 15 हजार 914 मरीजों की मौत हो चुकी है | वहीं रिकवरी मामलों की संख्या 67 लाख 95 हजार तक पहुंच गई है और एक्टिव केस की संख्या घटकर 7 लाख 40 हजार पर आ गई है |