रायपुर। Corona Update 16 July प्रदेश में कोरोना के मामले में दिनोदिन बढ़ोतरी हो रहे हैं। आज कुल 505 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है। जिसमे जिला दुर्ग में सर्वाधिक 118 मरीज मिले है। आज प्रदेश में कुल 238 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है। वहीं आज कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 2656 है। आज प्रदेश में 11,280 टेस्ट हुए है।
READ MORE-CG WEATHER ALERT : छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग का अलर्ट, भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की भी आशंका….
देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
रायपुर से 76 ,राजनांदगांव से47, बालोद से 28, बेमेतरा से 30, कबीरधाम से 6, रायपुर से 76 धमतरी से 7, बलौदा बाजार से 24, महासमुंद से 15, गरियाबंद से 04, बिलासपुर से 28, रायगढ़ से 27,कोरबा से 17, जांजगीर- चाम्पा से 23 मुंगेली से 9, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 05, सरगुजा से 12, कोरिया से 8, सूरजपुर से 7, बलरामपुर से 5, जशपुर से 4, बस्तर से 1, कोंडागांव से 0, दंतेवाड़ा से 1, सुकमा से 0, कांकेर से 3, नारायणपुर से 0, बीजापुर से 0,अन्य से 0 मरीज शामिल है ।
