Railway Bharti 2023: रेलवे में खाली हैं 3 लाख से अधिक पद, जल्द निकल सकती है बड़ी भर्ती

0
22

Railway Bharti 2023: रेलवे भर्ती का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को जल्द बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. गौरतलब है कि रेलवे में 2019 से कोई बड़ी भर्ती नहीं हुई है. लेकिन हाल के घटनाक्रमों से ऐसे संकेत मिले हैं कि रेलवे जल्द ही 1 लाख से भी अधिक पदों पर भर्ती निकाल सकता है. दरअसल रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में बताया कि वर्तमान में रेलवे में 3 लाख से अधिक पद खाली हैं.

वहीं एक मीडिया रिपोर्ट में रेल मंत्री के हवाले से बताया गया है कि जल्द ही 1.3 लाख से अधिक पदों पर भर्तियां निकल सकती है. वहीं एक अन्य मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार मंत्रालय ने भर्ती बोर्ड से सभी जोन के लिए रिक्तियों का ब्यौरा मांगा है.

ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल के मध्य तक रेलवे में बड़ी भर्ती निकल सकती है. जिसके माध्यम से तकरीबन 1.5 लाख पद भरे जा सकते हैं. गौरतलब है कि फिलहाल रेलवे में तकरीबन 1,40,000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया पहले से ही शुरू है. जिनमें ग्रुप डी के अलावा पैरामेडिकल एवं NTPC के पद शामिल हैं. अगली भर्ती में उम्मीदवारों को ग्रुप ए एवं ग्रुप बी पदों पर वैकेंसी देखने को मिल सकती है.