Saturday, September 21, 2024
HomeNationalIndia Corona virus: कोरोना के नहीं थमने रहे मामले, पिछले 24 घंटे...

India Corona virus: कोरोना के नहीं थमने रहे मामले, पिछले 24 घंटे में 18 हजार से ज्यादा केस दर्ज, पॉजिटिवटी रेट 4.32 तक पहुंचा

देश में कोरोना (Corona) के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18 हजार 930 नए मामले दर्ज हुए हैं. वहीं, इस दौरान 35 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में नए मामलों की संख्या के बाद अब एक्टवि मामले 1 लाख 19 हजार 457 हो गए हैं. वहीं, पॉजिटिविट रेट बढ़कर 4.32 हो गया है.

देश में कोरोना का कुल आंकड़ा देखें तो 4 करोड़ 35 लाख 66 हज़ार 739 मामले दर्ज हो चुके हैं. 5 राज्य जिसमें सबसे अधिक मामले देखने को मिले हैं वो केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, बंगाल और कर्नाटक हैं. पिछले 24 घंटे में केरल में 4113, महाराष्ट्र में 3142, तमिलनाडु में 2743, बंगाल में 2352 और कर्नाटक में 1127 मामले दर्ज हुए हैं.

वैक्सीनेशन की संख्या 198 करोड़ के पार
इसके अलावा, रिकवरी के आंकड़े पर नजर डालें तो पिछले 24 घंटे में 14 हजार 650 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं जिसके बाद अब तक 4 करोड़ 29 लाख 21 हजार 977 लोग कोरोना से मुक्त हो चुके हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वैक्सीन की 1144489 डोज लगाई गई हैं. जिसके बाद अब तक 198 करोड़ 33 लाख 18 हजार 772 डोज लग चुकी है.

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img