रायगढ़ में कैश वैन से 13 लाख से ज्यादा की लूट ,लुटेरों ने ड्राइवर और गार्ड को मारी गोली , बाइक सवार लुटेरों ने दिया वारदात को अंजाम , घटना सीसीटीवी में कैद , लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस

0
16

रायगढ़ /छत्तीसढ़ के रायगढ़ में दिनदहाड़े एक कैश वैन लूट ली गई | हालांकि लुटेरे सिर्फ 13 लाख पर ही हाथ साफ़ कर पाए | जिस अंदाज में उन्होंने इस  वारदात को अंजाम दिया उससे अंदेशा है कि लुटेरों का गिरोह प्रोफेशनल है और उसने इस तरह से कई और वारदातों को अंजाम दिया है | पुलिस बाइक सवार इन लुटेरों की तलाश में जुटी है | सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी पतासाजी की जा रही है | 

 मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ के कोतरा रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत किरोड़ीमल नगर के आजाद चौक के पास लुटेरों ने इस घटना को अंजाम दिया | बाइक सवार लुटेरों ने ATM में पैसा डालने जा रही कैश वेन को कवर कर उसके ड्राइवर को गोली मार दी | फिर फौरन वैन में हाथ डाल लाखों की रकम लूटकर फरार हो गए | घटना में वैन में सवार गार्ड के भी घायल होने की खबर है |  

जानकारी के मुताबिक वारदात को अंजाम देते वक्त अज्ञात आरोपियों ने कैश वैन के गार्ड को भी गोली मारी है। गार्ड को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।आजाद चौक किरोड़ीमल नगर इलाके में इस वारदात को बाइक सवार दो नकाबपोशों अंजाम दिया है।  सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने उनकी घेराबंदी शुरू कर दी है | हालांकि आरोपी फ़िलहाल उसकी पकड़ से बाहर है |