जामनगर / गुजरात के जामनगर में कस्टम डिपार्टमेंट के कार्यालय से 1 करोड़ 10 लाख रुपये का सोना गायब हो गया है। आशंका जाहिर की जा रही है कि विभागीय अफसरों की सहमति के बाद ही किसी शख्स ने इस पर हाथ साफ किया हो। लिहाजा एक शिकायत के बाद पुलिस ने कस्टम डिपार्टमेंट के अज्ञात स्टाफ के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बताया जाता है कि खुद कस्टम विभाग ने इस मामले में चार साल की लंबी आंतरिक जांच की थी। इसके बावजूद भी चोर का पता नहीं चल पाया। क़ानूनी जाँच और फंदे से बचने के लिए अब जाकर विभाग ने मामला पुलिस को सौंपा है।
पुलिस के मुताबिक गायब सोना भुज कस्टम डिपार्टमेंट ने साल 2001 के भूकंप के बाद जामनगर कार्यालय में रखा था। पुलिस के मुताबिक, एक करोड़ 10 लाख रुपये के मूल्य का 2,156.722 ग्राम सोना अचानक कुछ दिनों बाद गायब हो गया। पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक़, साल 2001 में कच्छ के भुज कस्टम डिपार्टमेंट ने भूकंप में इमारत गिरने की वजह से 3,149.398 ग्राम जब्त सोने को सुरक्षित जगह पर रखने के लिए, इसे कस्टम डिपार्टमेंट को सौंपा गया था। सोने को दो सूटकेस में रखा गया था।
जब भुज कस्टम कार्यालय की मरम्मत के दौरान 2016 में जब सील किए गए सूटकेस को खंगाला गया तब पहले तो सूटकेस की चाबियां गायब मिलीं। फिर अहसास हुआ कि इसके भीतर कुछ माल कम है। ऐसे में अधिकारियों की उपस्थिति में सूटकेस के ताले तोड़े गए। अफसरों ने जब माल देखा तो हैरत में पड़ गए। इस दौरान 3,149.398 ग्राम सोना में से 2,156.722 ग्राम गायब था। पुलिस को कस्टम के अधिकारियों पर ही शक है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।