दिल्ली वेब डेस्क / इस बार चंद्रग्रहण में चाँद पूरा नज़र आएगा | आमतौर पर ग्रहण के दौरान चंद्रमा का पूरा हिस्सा नहीं दिखाई देता | कुछ न कुछ भाग कटा होता है | लेकिन 5 जून को साल के दूसरे चंद्र ग्रहण की स्थिति कुछ खास होगी | बताया जा रहा है कि शुक्रवार को लगने वाले चंद्र ग्रहण को कई मायनों में बेहद खास माना जा रहा है | ज्योतिषी बता रहे है कि चंद्र ग्रहण की अवधि में सामान्य क्रियाकलापों या धार्मिक पांबदियां नहीं होंगी | उनके मुताबिक लोग चांदनी रात का नजारा देख सकते है | यही नहीं घर के तमाम क्रियाकलाप बिना रोक-टोक कर सकते हैं |
ज्योतिषो के मुताबिक 5 जून को ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा पर उपछाया चंद्र ग्रहण होगा. यह चंद्र ग्रहण रात तकरीबन सवा 11 बजे से ढाई बजे तक रहेगा.उनके मुताबिक इस ग्रहण को भारत में भी देखा जा सकेगा. ग्रहण काल में चंद्रमा कहीं से कटा हुआ होने की बजाय अपने पूरे आकार में नजर आएगा. ग्रहण काल के दौरान चंद्रमा वृश्चिक राशि में होंगे |
ज्योतिषी बता रहे है कि 5 जून की रात को लगने वाला ग्रहण उपछाया चंद्र ग्रहण है. उनके मुताबिक उपछाया ग्रहण को वास्तविक चंद्र ग्रहण नहीं माना जाता है. हर चंद्र ग्रहण के शुरू होने से पहले चंद्रमा धरती की उपछाया में अवश्य प्रवेश करता है, जिसे चंद्र मालिन्य कहा जाता है. उसके बाद ही चंद्रमा धरती की वास्तविक छाया में प्रवेश करता है, तभी उसे चंद्रग्रहण कहते हैं.
ज्योतिषों के मुताबिक जब चंद्रमा उपछाया में प्रवेश करके ही बाहर निकलकर आता है और पृथ्वी की वास्तविक छाया में प्रवेश नहीं करता है तो इस अवस्था को उपछाया चंद्र ग्रहण कहा जाता है. इस अवस्था में चंद्रमा का बिंब काला होने की बजाए धुंधला नजर आता है | उधर ज्योतिष शास्त्र का अध्ययन कर रहे जानकारों के मुताबिक चंद्रग्रहण को नग्न आंखों के द्वारा देखा जा सकता है | वे बताते है कि उपछाया चंद्र ग्रहण बहुत अधिक प्रभावशाली नहीं होता है | इस दौरान सूतक काल भी मान्य नहीं होता है |
ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के 28 में से 16 जिले अब रेड जोन मे , राज्य सरकार ने प्रदेश के जोनों का किया बंटवारा , आपका जिला कौन से जोन में , देखे पूरी सूची
चंद्र ग्रहण के दौरान आप कुछ भी खा-पी सकते हैं | इसमें किसी तरह की रोक-टोक नहीं होती है | धर्म से जुड़े जानकारों का कहना है कि इस दौरान सिर्फ बच्चों, बुजुर्गों और पीड़ित व्यक्तियों को ही घर से बाहर निकलने की मनाही होती है | ग्रहण से जुड़ी कुछ मान्यताएं कहती हैं कि ग्रहण लगना अशुभ होता है | इस दौरान कई तरह के शुभ कार्यों को करना वर्जित माना गया है | फ़िलहाल इस चंद्रग्रहण को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता देखी जा रही है |