Moolank Predictions 2025: ज्योतिष विद्या का एक अहम हिस्सा अंक ज्योतिष भी है. यह किसी जातक की जन्मतिथि के आधार पर उसका भविष्य बता देते हैं. ऐसे जातक जन्मतिथि 4, 13, 22 या 31 होती है, उनका मूलांक 4 होता है. इस मूलांक पर हर्शल ग्रह और राहुल का प्रभाव रहता है, जिसकी वजह से इस मूलांक वाले लोग स्वभाव से थोड़े मजाकिया, चंचल, भावुक और संवेदनशील होते हैं. आइए जानते हैं कि इस मूलांक वाले लोगों के लिए नया साल 2025 कैसा होने जा रहा है.
ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार, नववर्ष 2025 पर मंगल ग्रह का काफी प्रभाव रहने वाला है. ऐसे में मूलांक 4 वाले लोगों को अगले वर्ष राहु और मंगल दोनों के प्रभावों से जूझना पड़ेगा. इस वजह से उन्हें आर्थिक मामलों में काफी दिक्कतें झेलनी पड़ सकती हैं. लिहाजा उन्हें पैसों के मामले में काफी सतर्क रहना होगा और समझदारी दिखाते हुए धन खर्च पर विचार करना होगा.
निवेश करते समय दिखाएं बुद्धिमानी
मूलांक 4 वाले लोगों के लिए अगला साल कोई भी निवेश नुकसान पहुंचा सकता है. लिहाजा जमीन, सोना खरीदते समय पहले अच्छी तरह से जांच-परख कर लें और पूरा भरोसा होने के बाद ही उसे खरीदने का फैसला करें. किसी ओर की बात पर भरोसा करके एकदम से इन्वेस्टमेंट का फैसला न लें.
Lucknow: संदिग्ध हालात में कमरे में मृत मिले एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट, जांच में जुटी पुलिस
डावांडोल हो सकती है आपकी सेहत
अगले साल आपको सेहत से जुड़ी अनेक दिक्कतों से जूझना पड़ सकता है. खासकर पेट से जुड़ी दिक्कतें आपको परेशान करेंगी. लिहाजा बाहर का भोजन खाने से बचने की कोशिश करें और अपने खान-पान के समय का सख्ती से पालन करें. सार्वजनिक टॉयलेट का इस्तेमाल करते वक्त सजगता बताएं वरना आप बैक्टीरियाओं की चपेट में आ सकते हैं.
दूसरों से बातचीत में बरतें सावधानी
मूलांक 4 वाले जातक अपनी बातचीत की शैली को सुधारने की कोशिश करें. आपसी बातचीत में कुछ भी बोलने से पहले उसका मतलब जरूर जान लें वरना आप हंसी के पात्र बन जाएंगे या अपनी बातों से दूसरों का दिल दुखा बैठेंगे. इससे आपसी रिश्ते खराब हो सकते हैं और मामला तूल पकड़ सकता है.
राहु-मंगल प्रभाव से मुक्ति का उपाय
राहु और मंगल के अशुभ प्रभावों से मुक्ति पाने के लिए मूलांक 4 के लोगों को पूजा-पाठ पर ध्यान देना चाहिए. वर्ष 2025 में इस मूलांक वाले जातक नियमित रूप से कालभैरव की पूजा करें. इसके साथ ही भगवान गणेश और मारुति की भी आराधना करें. इस उपाय से तीनों देवों की कृपा जातकों पर बरसेगी और उनके जीवन में आ रही सारी समस्याएं एक-एक करके दूर होती चली जाएंगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. न्यूज़ टुडे इसकी पुष्टि नहीं करता है.)