छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में 24 घंटे रहेगा मानसून, होगी झमाझम बारिश, रायपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी

0
16

रायपुर / छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के कुछ हिस्से में अगले 24 घंटे में मानसून काफी सक्रिय रहेगा, इसलिए भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। कहीं-कहीं अतिभारी बारिश भी हो सकती है। लेकिन राजधानी समेत मैदानी इलाकों में हल्की या मध्यम वर्षा के ही आसार हैं। मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिन इलाकों में भारी वर्षा होगी, वहां तूफानी हवा भी चल सकती है। प्रदेश में मानसून सक्रिय है।

मौसम विभाग ने पूरे राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बिलासपुर रायपुर और दुर्ग संभाग में हेवी रेनफॉल होने की संभावना जताई गई है। सरगुजा और बस्तर संभाग में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। अगले दो दिनों तक के लिए पूरे राज्य में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने सभी संभागों में भारी बारिश की संभावना जताई है।

ये भी पढ़े : देश में हवाई सफर को तेजी से सामान्य बनाने की कोशिशे शुरू, प्राइवेट विमानन कंपनियों को मिली 750 उड़ानों की सशर्त अनुमति, नवंबर -दिसंबर तक सेवाएं सामान्य होने के आसार, पहली प्राथमिकता में विदेशों में फंसे भारतीयों की स्वदेश वापसी के मामले

उधर मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। अरब सागर में बने चक्रवाती घेरे से बने सिस्टम के चलते हो बारिश की संभावना जताई गई है। भोपाल, रायसेन, होशंगाबाद समेत प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। मानसून की ट्रफ लाइन उत्तरप्रदेश से मध्यप्रदेश की तरफ मूव कर रही है। भारी बारिश वाले स्थानों पर लोगों से अतिरिक्त सावधानी रखने की जरुरत बताई गई है।